5 मौके जब क्रिकेटरों ने जुबान के बजाए प्रदर्शन से दिया अपनी आलोचना का जवाब

Table of Contents
क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं, जहाँ आपकी फॉर्म सदाबहार रहना नामुमकिन है. एक क्रिकेटर के करियर में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब उसकी शानदार फॉर्म अचानक ही ख़राब फॉर्म में तब्दील हो जाती हैं. ऐसे में एक क्रिकेटर के तौर पर आपको अमूमन आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.
इस ख़राब फॉर्म के दौर में कभी-कभी ऐसा भी होता है जब आपको फैन्स के अलावा क्रिकेट के कई दिग्गजों से भी आलोचना सुनने को मिलती है. वहीं कई क्रिकेटर उनके इस आलोचना से गुस्सा होकर मुहं से जवाब देते हैं तो कई बल्ले से. यदि आप एक खास क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो हमेशा अपने आलोचकों को अपने प्रदर्शन से मुहं तोड़ जवाब दें.
ऐसा कई क्रिकेटर करते भी हैं. इसी कारण अपने इस विशेष लेख में आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाडियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने आलोचकों को अपने मुहं की बजाय बल्ले से मुहं तोड़ जवाब दिया हैं, तो चलिए जानते हैं-
5. रविन्द्र जडेजा-संजय मांजरेकर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के लिए बतौर कमेंटेटर पिछला साल काफी सुर्खियों वाला रहा था. दरअसल इंग्लैंड में आयोजित हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर विवादित टिप्पणी को लेकर भी संजय मांजरेकर ने सुर्खियां बटोरीं थीं.
आपको बता दें कि मांजरेकर ने विश्वकप के दौरान कहा था, 'मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद आते जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल रविंद्र जडेजा वनडे में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं. मैं 50 ओवर क्रिकेट के लिए प्लेइंग-XI में या तो बल्लेबाज या किसी स्पिनर को शामिल करना चाहूंगा'
मांजरेकर के इस कथन के कुछ दिन बाद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल में जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी ने भारतीय खेमे में जान फूंक दी थी, लेकिन वह अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. जडेजा भले ही टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी खेलते हुए संजय मांजरेकर की बोलती बंद कर दी थी.
4. हार्दिक पंड्या माइकल होल्डिंग
हमारी इस लिस्ट में चौथा नाम भारतीय ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हार्दिक पंड्या का है. आपको बता दें कि इंग्लैण्ड के खिलाफ नॉटिंगम टेस्ट में हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया था. दो टेस्ट में भारत की हार और पंड्या के प्रदर्शन को देखकर आलोचक टीम में उनके चुने जाने के फैसले पर सवाल उठा रहे थे.
इसके इतर तीसरे टेस्ट में 5 विकेट चटकाकर उन्होंने ऐसी सभी आलोचनाओं को करारा जवाब दिया था. पंड्या ने वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग पर भी इशारों में निशाना साधा. माइकल होल्डिंग ने कहा था कि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल भारतीय टीम के लिए उपयोगी ऑलराउंडर नहीं बन सकते हैं. पंड्या का ये जवाब काफी दिनों तक चर्चा का विषय रहा था.
3. जोफ्रा आर्चर- टिनो बेस्ट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट के बीच हाल ही में जमकर विवाद हुआ. दरअसल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद हुआ. बेस्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की अंतिम एकादश में अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉर्ड पर आर्चर के चयन पर सवाल उठाये थे.
बेस्ट ने ट्विटर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन आर्चर की गेंदबाजी गति का उल्लेख करते हुए लिखा था, 'ईमानदारी से ब्रॉड पर आर्चर को तरजीह क्यों दी गई, समझ से परे है. आपके पास वुड हैं, जो लगातार 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा गेंदबाजी करते हैं. आर्चर की गति ब्रॉड के समान है. मुझे कोई परेशानी नहीं कि ब्रॉड को खामियाजा भुगतना पड़ा, लेकिन यह नाइंसाफी है.'
इसके बाद आर्चर ने दूसरी पारी में अपनी घातक गेंदबाजी से 3 विकेट चटकाकर बेस्ट को करारा जवाब दिया था. आपको बता दे, कि पहली पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर कुछ अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे और बिना कोई सफलता के उन्होंने 61 रन खर्च किये थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये थे.
2. विराट कोहली-पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से ही अपने बडबोलेपन तथा स्लेजिंग के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपनी जमीन पर अगर क्रिकेट खेलें तो फिर कहना ही क्या है. लेकिन कहते हैं ना की सेर को सवा सेर मिल ही जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था पिछले ऑस्ट्रेलिई दौरे पर.
दरअसल वर्ष 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया था. कमिंस ने विराट कोहली को खुली चुनौती दी थी. कमिंस ने कहा था कि, "वह ऑस्ट्रेलिया में न सिर्फ विराट कोहली के बल्ले को खामोश कर देंगे, बल्कि उन्हें यहां से जीतकर जाने भी नहीं देंगे."
हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया और इतिहास रचते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत कीर्तिमान स्थापित किया था. विराट एंड कंपनी यही नहीं रुकी और बाद में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी अपने नाम की थी. इसके साथ ही विराट ने पैट कमिंस को करारा जवाब भी दिया था.
1. दिनेश रामदीन-विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने वर्ष 2012 में खेले गए एक टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद विवियन रिर्चड्स ने उन्हें चूका हुआ करार दिया था. रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली चार पारियों में छह, 43, एक और छह रन बनाए थे. जिसके बाद ही विवियन रिचर्ड्स ने ऐसा कहा था, लेकिन इसका जवाब भी दिनेश ने बड़े की शानदार ढंग से दिया था.
रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ने के बाद महान क्रिकेटर विव रिर्चड्स की आलोचना का जवाब दिया. उन्होंने दोनों हाथों से कागज लहराया जिस पर लिखा था, 'या विव टॉक नाह' (विव अब क्या कहोगे).
अपने करियर की दूसरी सेंचुरी पूरी करने के बाद रामदीन अपनी जेब से कागज निकाला और उसे फोटोग्राफरों की तरफ लहराने लगे. उनका जश्न मनाने का यह अजीबोगरीब तरीका टेलिविजन पर भी दिखाया गया. जिसके बाद कई दिनों तक वो चर्चा में रहे थे.