5 दिग्गज खिलाड़ी जो राहुल द्रविड़ और विराट कोहली दोनों के कप्तानी में खेलते हुए आये नजर

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
5 कारण जिसके चलते महेंद्र सिंह धोनी बने विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक

क्रिकेट की दुनिया में ऐसा बहुत कम होता है जब कोई खिलाड़ी दो अलग पीढ़ी के कप्तानों के अंडर खेलें. कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया है. ये दो अलग पीढ़ी के कप्तानों के नाम में से पहला नाम दिग्गज राहुल द्रविड़ और दूसरे कप्तान का नाम विराट कोहली हैं.

राहुल द्रविड़ ने भारत की कप्तानी 2005 से 2007 के बीच संभाली थी. जबकि कोहली टेस्ट क्रिकेट में 2014 से और सीमित ओवरों में 2017 से कप्तानी संभाल रहे हैं. इन दोनों के कप्तानी करने का तरीका अलग है.

आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बता रहे हैं. जिन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के कप्तानी में भारत के लिए खेला है. इन नामों में लगभग सभी खिलाड़ी अपने आप में एक दिग्गज रह चुकें हैं भारत के मैच विनर खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.

1. महेंद्र सिंह धोनी

publive-image

भारत के सफलतम कप्तानों की जब भी चर्चा होती है तो उसमें पहला नंबर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी ने अपने करियर का आगाज सौरव गांगुली के कप्तानी में किया था. उसके बाद धोनी ने राहुल द्रविड़ के कप्तानी में खूब खेला.

द्रविड़ के बाद खुद धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी कई सालों तक की और भारत को कई आईसीसी के ख़िताब भी जिताए. 2017 में धोनी ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी थी. जिसके बाद ही  विराट कोहली टीम के कप्तान बने थे.

2017 के बाद से धोनी विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ रहे थे. 2019 में हुए विश्व कप में भी विराट कोहली टीम के कप्तान थे और महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे.

2. युवराज सिंह

publive-image

युवराज सिंह ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. भारतीय टीम के बड़े आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह ने भी शुरुआत दादा के कप्तानी में की. उसके बाद उन्होंने राहुल द्रविड़ के कप्तानी में भी टीम के अहम खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी.

युवी ने द्रविड़ की कप्तानी के बाद धोनी के अंडर में भी भारतीय टीम के लिए खेला था. धोनी के कप्तानी में भी युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप खेला था और प्लेयर ऑफ द टूनामेंट का पुरस्कार भी जीता था और टीम को खिताब जिताया था.

विराट कोहली के कप्तानी में युवराज सिंह ने बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला लेकिन 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी युवराज ने विराट की कप्तानी में ही खेला था. उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गये थे. जिसके बाद वो टीम में दोबारा नहीं आ सके थे.

3. गौतम गंभीर

publive-image

सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने भी अपना क्रिकेट करियर सौरव गांगुली के कप्तानी में ही शुरू किया था. गौतम गंभीर ने पिछले वर्ष अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और राजनीती में चले गये थे. जहाँ पर अब वो बीजेपी की तरफ से सांसद बन गये हैं.

दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के कप्तानी में भी गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला और भारतीय टीम को जीत दिलाया. द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ने धोनी के कप्तानी में खेला और 2007 और 2011 विश्व कप के फ़ाइनल में अपनी अहम भूमिका निभाई.

कोहली की कप्तानी में गौतम गंभीर ने मात्र एक टेस्ट मैच खेला था. जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद गौतम गंभीर को दोबारा टीम में जगह नहीं मिल पायी और उन्हें मैदान के बाहर ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करनी पड़ी.

4. हरभजन सिंह

publive-image

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी कई कप्तानों के कप्तानी में खेला है. हरभजन सिंह ने अपना करियर  अजहरुद्दीन के कप्तानी में शुरू किया. उसके बाद इन्होनें दादा के कप्तानी में खेला. हरभजन ने गांगुली के कप्तानी में अपने करियर को बहुत आगे ले गये थे.

हरभजन सिंह ने इसके बाद लगातार राहुल द्रविड़ के कप्तानी में 2 साल खेला. इस बीच हरभजन सिंह ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत को इंग्लैंड में सीरीज जीतने में मदद की थी. इसके बाद हरभजन सिंह ने धोनी के कप्तानी में भी खेला था.

रन मशीन कोहली के कप्तानी में भी हरभजन सिंह ने टेस्ट मैच खेलें है. हालाँकि पिछले कुछ सालों से हरभजन सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं, क्योंकी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पायी है. हरभजन ने अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है.

5. सुरेश रैना

सुरेश रैना-विजय हजारे

सुरेश रैना ने अपने करियर की शुरुआत ही राहुल द्रविड़ के कप्तानी में ही की थी. सुरेश रैना ने इस बीच खुद को एक क्रिकेटर के रूप में स्थापित किया था. सुरेश रैना, द्रविड़ के कप्तानी में हुई कुछ बड़ी बातो में से एक है. सुरेश रैना ने उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में भी कई साल खेला.

रैना ने धोनी के कप्तानी में कई शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए एक मैच विनर की छवि बना ली थी. धोनी के कप्तान रहते हुए ही जब कभी वो आराम लेते थे तो सुरेश रैना को ही कई बार कप्तान बनाया गया था.

दिग्गज रैना के कप्तानी में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था. खुद के कप्तानी के बाद सुरेश रैना ने विराट कोहली के कप्तानी में भी खेला. बीच में सुरेश रैना लगातार टी20 सीरीज खेल रहे थे.

महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना राहुल द्रविड़