यह 5 भारतीय स्टार क्रिकेटर खेल चुके है विदेशी टी-20 लीग, लेकिन आप होंगे अंजान
Published - 04 May 2021, 03:52 AM

Table of Contents
बीसीसीआई के नियमों की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाईजी लीग में खेलने की अनुमति नहीं मिलती है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी फ्रेंचाईजी लीग में नहीं खेलने पर कहीं न कहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ही नुकसान होता है। क्योंकि भारतीय खिलाड़ी इससे विदेशी पिचों पर ज्यादा नहीं खेल पाते और उनके पास विदेशी पिचों पर ज्यादा अनुभव नहीं होता है।
जबकि विदेशी खिलाड़ी भारत आकर महीनों तक आईपीएल खेलते हैं इससे उन्हें भारत के मैदानों पर बल्लेबाजी का अच्छा खासा अनुभव हो जाता है। कई खिलाड़ी बीसीसीआई के नियमों को तोड़कर विदेशी लीग में खेलने गए तो उन्हे इसका खमियाजा भुगतना पड़ा।
हालांकि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जो खिलाड़ी विदेशी लीग खेले उन्हे कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी क्रम में हम बात करेंगे भारत के पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो विदेशी फ्रेंचाइजी लीग का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक रहे है। युवराज सिंह ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया। साल 2019 का आईपीएल उनका आखिरी सीजन रहा वह इस साल मुंबई इंडियंस में शामिल थे।
सन 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवराज सिंह युवराज सिंह विदेशी फ्रेंचाईजी लीग खेलने वाले पहले भारतीय भी बने। उन्होंने बीसीसीआई से एनओसी लेने के बाद ग्लोबल टी20 कनाडा और अबु धाबी टी10 लीग में हिस्सा लिया। युवी कनाडा लीग की टोरंटो टीम के कप्तान थे। उनसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था।
प्रवीण तांबे
लेग स्पिनर प्रवीण तांबे विदेशी फ्रेंचाईजी लीग खेलने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने। तांबे ने पिछले साल खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था। साथ ही इस टूर्नामेंट में खेलने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया।
तांबे आईपीएल में भी शामिल थे, लेकिन 2020 में यूएई में एक अनधिकृत टी10 लीग खेलने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें अयोग्य करार दिया। आईपीएल में उन्हे कोलकाता ने अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाया था।
इरफान पठान
सुदीप त्यागी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने पिछले दिनों अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। सुदीप त्यागी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई थी। उन्होंने भारत के लिए चार वनडे और एक टी-20 मैच खेले।
जिसमें चार वनडे मैचों में उन्हें तीन विकेट मिले। उनका कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चला वह जल्द टीम से बाहर हो गए इसके बाद वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जिसे देखते हुए उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सुदीप त्यागी ने लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया।
उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में एक तेज गेंदबाज के तौर पर दांबुला विकिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया। वह इसी के साथ भारत की ओर से विदेशी फ्रेंचाइजी लीग का प्रतिनिधित्व करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें तीन मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
मुनाफ पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2006 से 2011 तक 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले मुनाफ पटेल भी पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग का प्रतिनिधित्व करते नजर आए। जिसके साथ ही वह भारत की ओर से विदेशी फ्रेंचाइजी लीग खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बने।
मुनाफ पटेल भी इरफान पठान की टीम कैंडी टस्कर्स में ही शामिल थे, अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में चार मैच खेले जिसमें उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया उनकी गेंदबाजी इकोनामी भी 7.46 की रही।