भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो, उन्होंने टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। अब इस बात की चर्चाएं हैं कि क्या टीम इंडिया आगामी सीरीज पर कब्जा जमा पाएगी। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।
दरअसल विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं, जिसकी वजह से वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती यह होगी कि कौन सा क्रिकेटर टीम के लिए नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करेगा। इसी क्रम में हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो कोहली की कमी पूरी कर सकते है।
शुभमन गिल
भारत के 21 वर्षीय क्रिकेटर शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में से है जो कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टेस्ट टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते है। अगर शुभमन गिल के आंकड़ों की बात करें तो वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है। शुभमन को इससे पहले भी कोहली की अनुपस्थिति में मौका दिया जा चुका है। हालांकि वह वनडे फॉर्मेट था, टीम इंडिया उस समय न्यूजीलैंड दौरे पर थी।
शुभमन गिल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो वह अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2123 रन बनाए। शुभमन गिल 73.55 की औसत से रन बनाए। अपने बल्लेबाजी के दौरान गिल ने 7 अर्धशतक और 10 शतक लगाए, जो की इस फॉर्मेंट का बेस्ट प्रदर्शन कहा जा सकता है। शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम है, अगर उन्हे मौका मिले तो वह कोहली की कमी पूरी कर सकते है।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट के आगामी टेस्ट सीरीज में जब विराट कोहली नहीं होंगे तो लोगों को उम्मीद है की रोहित शर्मा संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे। हालांकि रोहित शर्मा फिलहाल भारत में हैं और वह नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें वनडे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली।
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने का फैसला किया। रोहित शर्मा इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह ओपनर बल्लेबाज बने हैं। अगर टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी पूरी करनी है तो, टीम मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शा या केएल राहुल से ओपनिंग कराके रोहित शर्मा को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं।
ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन विदेशी धरती पर काफी बेहतरीन रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए अगर ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो, वह टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं। ऋषभ पंत को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज, टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज में सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है।
अगर पंत के आंकड़ों की बात करें तो वह अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 22 पारियों में उन्हे बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने 29.76 की औसत से 814 रन बनाए, 159 रन नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। यह स्कोर भी ऋषभ पंत ने विदेशी मैदानों पर ही बनाया था। घरेलू आंकड़ों की बात करें तो ऋषभ पंत के आंकड़े घरेलू क्रिकेट में भी काफी बेहतरीन रहे हैं।
अब तक वह 36 मैचों में 5558 रन बना चुके हैं, ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 68.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 84.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किए।
हनुमा विहारी
लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी भी ऐसी काबिलियत रखते हैं, जिन्हें अगर टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाए तो वह संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं। हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए कई बार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके है।
अगर हनुमा विहारी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के कुल 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 552 रन बनाए, उनका बल्लेबाजी को 36.8 का रहा। वहीं उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह ऐसी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, जिसके तहत वह ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने डटकर बल्लेबाजी करने में सक्षम है।
केएल राहुल
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करने वाले केएल राहुल को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए तीनों फॉर्मेट में शामिल किया गया है। केएल राहुल को मौका देने के बाद बीसीसीआई ने भरोसा जताया कि वह टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले भी करवा लो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
लेकिन वह ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम के लिए उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब उम्मीद है कि जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे तो विराट कोहली की अनुपस्थिति में मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे। केएल राहुल अब तक 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 2006 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले।