अपने ख़राब फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर सकते हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज T20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा नहीं हुई है, उम्मीद है कि जल्द भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति बैठक करेगी और टीम के खिलाड़ियों कि जल्द घोषणा होगी। आगामी सीरीज के लिए जब टीम इंडिया की चयन समिति बैठक करेगी तो सबकी निगाहें ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या पर होगी।

इन खिलाड़ियों पर होगी चयनकर्ताओं की निगाहें

अपने ख़राब फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर सकते हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल को जब वनडे क्रिकेट में मौका दिया गया था तो उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसे उनसे उम्मीद जताई गई थी, जिसके बाद अब शायद उन्हे वनडे टीम में मौका नहीं मिले।  वही पृथ्वी शॉ के भी टेस्ट टीम में ही जगह मिलने की उम्मीद है। वही हार्दिक पांड्या की बात करें तो आईपीएल 2020 में वह एक ऑलराउंडर के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। जिसकी वजह से उम्मीद है कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलेगी।

इसी क्रम में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के एक खबर के मुताबिक ऋषभ पंत वजन बढ़ने और टीम इंडिया के फिटनेस मांगों को लेकर सवालिया घेरे में हैं। टीम इंडिया में जिन भी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा उन्हें यो-यो टेस्ट देना होगा, अगर इसमें खिलाड़ी फेल हुए तो टीम प्रबंधन कोई समझौता नहीं करेगी चाहे वह टीम के कप्तान विराट कोहली ही क्यों ना हो।

ऋषभ पंत के लिए बढ़ सकती है चिंता

अपने ख़राब फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर सकते हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के फिटनेस ट्रेनर ने ऋषभ पंत की कुछ तस्वीरें साझा की थी, उनका मानना है कि पंत का वजन बढ़ गया है चयनकर्ता उन्हें टीम के लिए चुनने से पहले उनके फिटनेस पर जरूर ध्यान देंगे। पंत के चयन से पहले भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ता टीम इंडिया के फिटनेस ट्रेनर से इस बारे में जरूर बात करेंगे।

अगर ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो वह विदेशी धरती पर अब तक खेले गए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किए हैं हालांकि पिछले कुछ समय से केएल राहुल को टीम की विकेटकीपिंग मिलना ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। अगर विराट कोहली, ऋषभ पंत को एक बार फिर टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा कर केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराते हैं तो पंत के लिए चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

पिछली सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर थे पंत

अपने ख़राब फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर सकते हैं विकेटकीपर ऋषभ पंत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पिछली वनडे सीरीज के दौरान ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे थे और केएल राहुल एक विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। अगर पंत अपनी फिटनेस साबित करने में असफल हुए तो उनके लिए टीम में जगह बनाना भी मुश्किल हो सकता है।