विश्व क्रिकेट के ये 5 बल्लेबाज जो लगातार सबसे अधिक बार हुए हैं शून्य पर आउट
Published - 21 Jan 2021, 05:02 PM

Table of Contents
टेस्ट फॉर्मेट से शुरु हुआ क्रिकेट का खेल, वनडे से होता हुआ टी20 तक पहुंच चुका है। मगर आज भी टेस्ट क्रिकेट की अलग ही पहचान है। पांच दिन के इस खेल को क्रिकेट फैंस बेहद पंसद करते हैं।
टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों ने जहां जमकर रन बनाए हैं, वहीं कुछ खिलाड़ियों के नाम टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं।
क्या आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में ससे अधिक बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले खिलाड़ियों के बारे में? यदि नहीं, तो इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो लगातार टेस्ट में सबसे अधिक बार हुए हैं शून्य पर आउट।
लगातार सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
1- बॉब हॉलैंड
इस सूची में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के बॉब हॉलैंड का आता है। बॉब ने 38 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना डेब्यू किया था। हॉलैंड पेशे से एक लेग स्पिन गेंदबाज थे और उनके नाम लगातार टेस्ट क्रिकेट में पांच बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।
साल 1985 में दो बार इंग्लैंड और उसके बाद तीन बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना खाता खोने पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के विरुद्ध हॉलैंड एशेज सीरीज के दौरान डक पर आउट हुए थे।
बॉब हॉलैंड ने 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1986 में भारत के विरुद्ध अपना अंतिम मैच खेला। अपने दो सालों के करियर में उन्होंने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 39.76 की औसत के साथ 34 विकेट लेने में सफल हुए।
2- अजीत अगरकर
इस सूची में अगला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का आता है। जी हां, अगरकर भी टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक पांच पारियों मे शून्य पर आउट हुए है। 1999-2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अजीत अगरकर लगातार पांच बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
43 वर्षीय अजीत अगरकर का नाम भारत के नामी तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी, लेकिन इनके नाम पर ही वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान भी दर्ज है। इतना ही नहीं अजीत अगरकर ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट शतक भी जड़ा है।
मगर ये भी सच है कि, वो लगातार पांच पारियों में डक पर भी आउट हुए है। पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 58 विकेट लेने में कामयाब हुए। वहीं 191 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम पर 288 और चार टी-20 आई में विकेट दर्ज है।
3- मोहम्मद आसिफ
इस लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विवादित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का आता है। अपने पूरे करियर में विवादों से खास ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद आसिफ भी लगातार पारियों में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे है।
आसिफ साल 2006 में एक के बाद एक पांच टेस्ट पारियों में बिना खाता खोने आउट हुए थे। इस दौरान वो दो बार टीम इंडिया, दो बार श्रीलंका और एक बार इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। वाकई में अपनी गेंदों से विपक्षी खेमे में सनसनी फैलाने वाले आसिफ अपने नाम के आगे लगे इस रिकॉर्ड से बिल्कुल भी खुश नहीं होगे।
मैच फिक्सिंग के आरोपों में सजा काट चुके मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी-20 आई मैच खेले और इस दौरान उनके खाते में 106 टेस्ट, 46 एकदिवसीय और 13 टी-20 विकेट आई। आसिफ आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए भी खेल चुके हैं।
4- मार्क वॉ
इस लिस्ट में चौथा नाम विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रहे मार्क वॉ का आता है। मार्क वॉ साल 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और वो भी इस फॉर्मेट में एक के बाद एक पारियों में शून्य पर आउट हुए है।
साल 1992 के श्रीलंका दौरे पर मार्क वॉ लगातार दो टेस्ट मैचों में दोनों पारियों मे शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। पहले वो कोलोंबो टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए, उसके बाद मोरतुवा टेस्ट की दोनों पारियों में उनको शून्य पर आउट होते देखा गया था।
आलम तो यहां तक था कि, उनके लगातार चार बार जीरो पर आउट होने के बाद उनका निक नेक ऑडी रख दिया गया था, क्योंकि ऑडी कार के लोगो में चार सर्किल होते हैं। वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 टेस्ट मैचों में 41.82 की औसत के साथ 8029 और 244 वनडे मैचों में 39.35 की औसत के साथ 8500 रन बनाए।
5- कुसल मेंडिस
श्रीलंका क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार लगातार शून्य पर आउट हुए हैं। 25 साल के मेंडिस, साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार 4 बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं।
दरअसल, मेंडिस हाल ही में संपन्न हुई साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज की आखिरी तीन पारियों में लगातार शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद अब मेंडिस, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज की पहली पारी में भी बिना खाता खोले आउट हो गए।
मगर अब अगली पारी में मेंडिस के बल्ले से टीम को एक बड़ी पारी के आने की उम्मीद होगी। अब तक मेंडिस ने 46 टेस्ट मैचों में 34.97 की औसत से 3007 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक व 11 अर्धशतक शामिल है।
Tagged:
अजीत अगरकर मार्क वॉ