4 युवा खिलाड़ी जिन्होंने इस सीजन किया सबसे ज्यादा निराश, फैंस और फ्रेंचाइजी को थी काफी उम्मीदें

Published - 06 Nov 2020, 03:17 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन के लीग मैच खत्म हो चुके है, अब प्लेऑफ़ के मुकाबले खेले जा रहे है। आईपीएल के मौजूदा सीजन युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रसंसको का ध्यान अपनी ओर खिचा। इस साल अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन कि तुलना में युवा खिलाड़ियों से काफी जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला।

इस साल के आईपीएल में कई टीम के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन इस सीजन कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे थे, जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। इसी क्रम में हम बात करेंगे 4 युवा खिलाड़ियों के बारे में जिनसे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

पृथ्वी शॉ ( दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ इस साल काफी खराब प्रदर्शन किए। दिल्ली कैपटल्स ने पृथ्वी शॉ को लगातार एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतारा लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हुए। पृथ्वी शॉ से क्रिकेट फैंस और दिल्ली कैपिटल्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। जबकि पिछली साल पृथ्वी शॉ ने टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाए थे।

पृथ्वी ने इस आईपीएल सीजन में कुल 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17.53 की औसत से 228 रन बनाए, इस दौरान पृथ्वी शॉ के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले। दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद रही होगी की पृथ्वी टीम के संकटमोचक प्रदर्शन करेंगे, लेकिन पृथ्वी इसमें असफल रहे। आईपीएल के अगले सीजन जब दिल्ली कैपिटल्स दोबारा मैदान पर उतरेगी तो वह पृथ्वी के विकल्प के बारे में जरूर सोचेंगे।

प्रियम गर्ग (सनराइजर्स हैदराबाद)

पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले प्रियम गर्ग को आईपीएल की नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बनाया। टीम को उम्मीद रही होगी की प्रियम गर्ग आईपीएल में वैसा ही प्रदर्शन करेंगे जैसा प्रदर्शन उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। लेकिन प्रियम गर्ग से इस साल इतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।

आईपीएल के इस सीजन प्रियम गर्ग ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 12 मैच खेले, जिसमें 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1 अर्धशतक के बदौलत 109 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रियम गर्ग को आईपीएल के इस सीजन निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका दिया। हैदराबाद को उम्मीद थी की यह युवा खिलाड़ी उनके लिए फिनिशर की भूमिका निभाएगा, लेकिन प्रियम गर्ग ऐसा नहीं कर सके।

तुषार देशपांडे (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स के एक और खिलाड़ी ऐसे है जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, हम तुषार देशपांडे की बात कर रहे है। जिनकी गेंदबाजी की चर्चा आईपीएल के इस सीजन के पहले काफी अधिक थी, उम्मीद थी की जब आईपीएल में वह खेलेंगे तो उनसे घातक गेंदबाजी देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ वह दिल्ली के लिए काफी खराब गेंदबाजी की।

तुषार देशपांडे ने आईपीएल के इस सीजन कुल 5 मैच खेले, जिसमें उन्हे सिर्फ 3 विकेट मिले। अगर उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें उन्होंने दिल्ली के लिए काफी महंगी गेंदबाजी की। इस सीजन तुषार देशपांडे ने 11.29 ओवर प्रति ओवर के रेट से गेंदबाजी किए, जो की आईपीएल के नजरिए से काफी खराब प्रदर्शन है।

कमलेश नगरकोटी (कोलकाता नाईट राइडर्स)

कोलकाता के स्टार क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी साल 2008 के बाद चर्चा में आए थे। युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत आईपीएल में कोलकाता का हिस्सा बनने का मौका मिला था, लेकिन बदकिस्मती से चोटिल होने के कारण वह 2 संस्करण में आईपीएल का हिस्सा नहीं हो पाए। इस साल जब वह आईपीएल में मैदान पर उतरे तो उनसे काफी उम्मीद थी लेकीन वह उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।

कमलेश नागरकोटी ने इस सीजन काफी बेहतरीन लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की लेकिन उन्हे उतनी सफलता नहीं मिली। नगरकोटी ने इस सीजन 10 मैच में कोलकाता के लिए गेंदबाजी की इस दौरान उन्हे सिर्फ 5 बल्लेबाजों का विकेट मिला। वहीं गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो वह 8.88 रन प्रति ओवर के रेट से गेंदबाजी किए। कोलकाता को उम्मीद होगी की जब नागरकोटी अगले आईपीएल में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।