IND vs SA: धर्मशाला में इन चार खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह से बाहर रख सकते है विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फोर्मेट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों से भरी टीम से होने वाला है.

author-image
Aditya Tiwari
New Update

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों से भरी टीम से होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका की टीम में बहुत ज्यादा बदलाव हुए हैं. इस टीम के कई खिलाड़ी पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलने के लिए आ रहे हैं.

हालाँकि भारतीय टीम उन्हें फिर भी हल्के में नहीं ले सकती है. अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ विराट कोहली अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना चाहेंगे. इसके साथ ही विराट कोहली चाहेंगे की 2020 टी20 विश्व कप की तैयारियाँ भी चलती रहें. इसलिए भारतीय टीम से 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर बैठना पड़ेगा.

ये मैच 15 सितंबर को धर्मशाला के मैदान पर खेला जायेगा. जिसके कारण विराट कोहली को सही प्लेइंग इलेवन चुनने में सावधानी दिखानी होगी. धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजो को शुरूआती ओवरों में मदद करती है.

इन 4 खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं मिलेगी टीम में जगह 

1.केएल राहुल 

publive-image

तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को टीम में जगह दी गयी है. जिसके कारण पहले टी20 मैच में केएल राहुल को खेलने का मौका नहीं मिल पायेगा. केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन वो जल्दी पवेलियन लौट गये थे.

अब केएल राहुल को मध्यक्रम में भी मौका नहीं दिया जा सकता है. क्योंकि मध्यक्रम में पहले से ही कई खिलाड़ी मौजूद हैं. केएल राहुल उसी समय मौका मिलेगा जब रोहित शर्मा या शिखर धवन में से कोई चोटिल हो जाए. हालाँकि टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है.

2.मनीष पांडे 

publive-image

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए दावेदार मनीष पांडे को भी पहले टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पायेगा. इस खिलाड़ी ने पिछले सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच खेले थे. जिसमें 13.5 के औसत से 27 रन बनाये थे. हालाँकि उन्हें वहां ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था. जिसके कारण टीम में बरक़रार हैं.

मनीष पांडे की जगह टीम में विराट कोहली श्रेयस अय्यर को रखेंगे. जिन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में बहुत अच्छा किया था. अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिल पाया था. अब मनीष पांडे को पहले मैच में प्लेइंग इलेवन से बहार बैठना पड़ेगा.

3.राहुल चाहर 

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है. टीम में पहले से ही क्रुनाल पंड्या, रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. जो गेंदबाजी के साथ ही साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं. जिसके कारण विराट पहला मौका आलराउंडर खिलाड़ियों को देना चाहेंगे.

राहुल चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना पर्दापण मैच खेला था. जिसमें हालाँकि वो शुरूआती ओवरों में महंगे साबित हुए थे. लेकिन बाद में अच्छे ओवर डाले और एक विकेट भी हासिल किया था. राहुल को उसी समय खेलने का मौका मिलेगा जब वाशिंगटन सुंदर को आराम दिया जाय.

4.खलील अहमद 

publive-image

धर्मशाला के पिच पर शुरुआती ओवरों में गेंद को थोड़ी स्विंग मिलती है. जिसके कारण ही खलील की जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. खलील अहमद को ही आराम देकर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दीपक को मौका मिला था जहाँ पर उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था.

खलील अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 टी20 मैच खेले थे. जहाँ पर उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था लेकिन दुसरे तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को ही मौका मिलेगा. इसके साथ ही अब हार्दिक पंड्या के वापसी के कारण भी टीम में इस खिलाड़ी की जगह नहीं बन रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली खलील अहमद केएल राहुल