चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 36 साल के खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस दिन आखिरी बार खेलेंगे क्रिकेट

Published - 04 Feb 2025, 09:39 AM

36 year old player Dimuth Karunaratne announces his retirement before Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगमन में कुछ ही दिन बचे हैं। कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। लगभग आठ साल के बाद आयोजित हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है। हाल ही में इस खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन को अपनी रिटायरमेंट की जानकारी दी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहले 36 साल के खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आगाज से पहले कई टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। एक तरफ जहां भारत का मुकाबला इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज में होना है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। वहीं, अब 36 वर्षीय खूंखार खिलाड़ी को लेकर बड़ी खब मिली है। इस क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संन्यास का ऐलान कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे।

खेलेंगे अपना 100वां मुकाबला

6 फरवरी से श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगी, जो कि दिमुथ करुणारत्ने के करियर का 100वां और आखिरी मैच होगा। श्रीलंकाई बल्लेबाज का टेस्ट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने सात हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। 189 पारियों में उनके नाम 16 शतक और 34 अर्धशतक के साथ 7172 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 39.40 का रहा। बता दें कि दिमुथ करुणारत्ने का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चयन नहीं हुआ था।

अपने संन्यास को लेकर कही ये बात

दिमुथ करुणारत्ने ने अपने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें लगता ये सही समय है जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। उन्होंने बताया,

“एक टेस्ट खिलाड़ी के लिए एक साल तक चार टेस्ट खेलने और अपनी फॉर्म बरकरार रखने के लिए खुद को प्रेरित रखना मुश्किल होता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) शुरू होने के बाद पिछले दो-तीन वर्षों में, हम बहुत कम द्विपक्षीय सीरीज आयोजित कर रहे हैं। मेरा मौजूदा फॉर्म एक और कारण है। डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र का अंत 100वें टेस्ट के साथ खत्म करने के बाद मुझे लग रहा है कि यह संन्यास लेने का सही समय है. मेरी अपनी कुछ निजी योजनाएं हैं।”

“मैंने एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल जैसे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात करने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। हम तीनों के एक ही समय पर संन्यास लेने से बेहतर होगा कि हम एक-एक करके खेल को अलविदा कहें। मैंने सोचा कि मैं पहले संन्यास लूंगा क्योंकि मुझे पता है कि कम टेस्ट खेलने के कारण मैं अपने अगले लक्ष्य 10000 रन तक नहीं पहुंच सकता। अब तक जो कुछ मैंने हासिल किया है उससे खुश हूं। मैं 100वां टेस्ट खेलकर संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले ये 10 भारतीय खिलाड़ी वनडे से हुए बाहर, नहीं खेलेंगे 1 भी मैच

यह भी पढ़ें: नंबर-3 पर खूब रन बनाकर विराट कोहली की जगह हथियाने में लगा है ये UP का बल्लेबाज, ठोक चुका है 714 रन

Tagged:

dimuth karunaratne Champions trophy 2025 Sri Lanka Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.