भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर प्रदर्शन लाजवाब रहा है। टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद हिटमैन का पूरा फोकस टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर है। भले ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका, लेकिन इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के आंकड़े शानदार हैं। ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की की है। लेकिन इसकी वजह से एक खूंखार बल्लेबाज का करियर बर्बाद हो गया है।
रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हुआ इस खूंखार बल्लेबाज का करियर
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। इस दौरान वह तीसरे से छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते थे। लेकिन साल 2021 से उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव आया और वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने लगे।
हालांकि, इसकी वजह से खूंखार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारी नुकसान झेलना पड़ा। रोहित शर्मा के ओपनर की जिम्मेदारी संभालने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। पिछले दो साल से मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
विराट कोहली की कप्तानी में की थी करियर की शुरुआत
मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में की थी। दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में किंग कोहली ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया, जिसमें शतक जड़ उन्होंने अपनी जगह के लिए दावा पेश किया। पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 42 रन निकले।
उनकी इस पारी के बूते भारत कंगारू टीम को मात देने में कामयाब रहा। इसके बाद उन्हें कई मौके दिए गए। लेकिन बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी और ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के कारण मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर कर दिया गया।
IPL से भी होगा हुक्का-पानी बंद!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद मयंक अग्रवाल का आईपीएल से भी पत्ता कटता नजर आ रहा है। पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। चार मुकाबलों की चार पारियों में वह सिर्फ 64 रन ही बना पाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि SRH आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल को रिलीज कर देगी, जिसके बाद उनके लिए खरीदार ढूंढना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami से हुई इतनी बड़ी गलती, फैंस और BCCI से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, सामने आई वजह