Mohammed Shami से हुई इतनी बड़ी गलती, फैंस और BCCI से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, सामने आई वजह

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में फैंस और बीसीसीआई से माफी मांगते हुए एक ऐसा पोस्ट किया है जो चौंकाने देने वाला है। इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हुआ है....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
SHAMI

Mohammed Shami: 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ शुरु होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कंगारुओं से लोहा लेने के लिए 18 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। जबकि कुछ सीनियर्स खिलाड़ी वापसी करने से चूक गए।

इसमें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी शामिल है। फैंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी की वापसी की पूरी उम्मीद दी, लेकिन भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में उनका नाम शामिल नहीं है। इसी बीच अब शमी ने इसे लेकर फैंस और बीसीसीआई से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाते ही Harshit Rana का बदला अंदाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से जमकर मचाई तबाही

Mohammed Shami ने फैंस से मांगी माफी

SHAMI APPOLOGIZE

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी न कर पाने के बाद मोहम्मद शमी ने फैंस से माफी मांगते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में वह जिम के अंदर अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 

''मैं हर दिन अपनी गेंदबाजी फिटनेस के साथ बेहतर हो रहा हूं। मैच के लिए तैयार होने और घरेलू लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे। सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई से भी माफी मांगता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहूंगा, आप सभी को प्यार।"   

2023 में खेला था अपना आखिरी मैच

sHAMI

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2024) में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद घुटने की चोट के चलते उन्हें क्रिकेट से ब्रेर लेना पड़ा। फिलहाल वह अभी एनसीए में हैं और लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहै। भले ही शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिसा न हो लेकिन फैंस उन्हें जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं।

Mohammed Shami का करियर

sHAMI

भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मोहम्मद शमी एक प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट. 101 वनडे और 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 229, 195, 24 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में वह 6 बार एक पारी में 5 विकेट चटका चुका हैं।

यह भी पढ़ेंः 'वो जमाना गया जब...', न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हुए Virat Kohli, तो जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स ने ही कर दिया ट्रोल

Mohammed Shami ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25