3 मौजूदा समय के आलराउंडर जो तीनो फॉर्मेट में करते हैं कमाल का प्रदर्शन
Published - 25 Jul 2020, 03:24 PM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका बहुत ज्यादा अहम होती है. प्लेइंग इलेवन को संतुलन प्रदान करने के लिए यदि टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी की मौजूदगी होती है तो कप्तान के लिए आसानी होती है. जिसके कारण उनकी जरुरत सभी टीमों को होती है.
मौजूदा समय में कई ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. लेकिन बहुत कम ही ऐसे हैं जो इस समय तीनो फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. इन खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार अंदाज में खेलकर तीनो फॉर्मेट में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की की है.
आज हम आपको उन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जो अपनी टीमों के लिए तीनो ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. इन खिलाड़ियों को अब मैच विनर खिलाड़ी कहा जाता है. अब उनकी पहचान में ही ये शब्द नजर आने लगे हैं. एक भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल है.
1. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के मौजूदा उपकप्तान बेन स्टोक्स इस रेस में बहुत आगे नजर आ रहे हैं. तीनो फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए आज वो मैच विनर खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं. जो पिछले कुछ सालों में साफ़ तौर पर नजर भी आ रहा है. इंग्लैंड की टीम के लिए वो बहुत अहम खिलाड़ी हैं.
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 66 टेस्ट मैच में 38.43 के औसत से 4419 रन बनाये हैं. गेंद के साथ उन्होंने 156 विकेट हासिल किये हैं. स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट में 95 मैच खेला है. जिसमें बल्ले से 40.64 के औसत से 2682 रन बनाये हैं और गेंद के साथ 70 विकेट भी हासिल किये हैं.
स्टोक्स ने टी20 फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए 26 मैच में 17.94 के औसत से 305 रन जोड़े और 14 विकेट भी लिए. भविष्य में भी बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी के रूप में नजर आने वाले हैं. आगे जाकर वो इंग्लैंड की कप्तानी भी कर सकते हैं.
2. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. तीनो फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए आज वो मैच विनर खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं. जो पिछले कुछ सालों में साफ़ तौर पर नजर भी आ रहा है. शाकिब फ़िलहाल एक साल का बैन झेल रहे हैं.
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 56 टेस्ट मैच में 39.41 के औसत से 3862 रन बनाये और गेंद से 210 विकेट भी चटकाए. हसन ने 206 एकदिवसीय मैच में 37.64 के औसत से 6323 रन बनाये और गेंद के साथ 260 विकेट भी हासिल किये.
हसन ने 76 टी20 मैच में 23.74 के औसत से 1567 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट भी लियें. 33 वर्ष के शाकिब का करियर अभी कई और साल नजर आता है. बैन से वापसी करने के बाद शाकिब और जोरदार अंदाज में अपना खेल दिखा सकते हैं.
3. रविन्द्र जडेजा
भारतीय टीम के रविन्द्र जडेजा के नाम लिए बिना ये लिस्ट पूरी नहीं हो सकती है. इस खिलाड़ी ने पिछले दो सालों से खुद को और बेहतर बना लिया है. उम्मीद है की वो और अच्छा भविष्य में करते हुए नजर आयेंगे. आज वो तीनो फॉर्मेट में बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रही है.
रविन्द्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 49 टेस्ट मैच में 35.26 के औसत से 1869 रन बनाये. जबकि साथ ही 213 विकेट भी अपने नाम किये हैं. 165 एकदिवसीय मैच में रविन्द्र जडेजा ने 31.89 के औसत से 2296 रन बनाये और गेंद के साथ 187 विकेट भी हासिल किये.
जडेजा ने 49 टी20 मैच भी खेले हैं. जडेजा ने टी20 में 173 रन बनाये और 39 विकेट भी हासिल किये. भविष्य में जडेजा और बेहतर होते हुए नजर आ सकते हैं. जिस तरह से वो आज के समय में जिस अंदाज में वो खेल रहे हैं, वो काबिलेतारीफ है.