आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप बेहद रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रही है। सभी टीमें एक- दूसरे को मात देकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। फिलहाल यदि आप प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल मैच में पहुंचना तय लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हारकर भारतीय क्रिकेट टीम के पास 430 अंक जमा हो गए हैं, जिसके साथ वह प्वॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर बन गई है। अब भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलनी है।
यदि भारत इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-0 से भी हरा देता है, तो वह फाइनल में एंट्री कर लेगी। मगर क्या आप जानते हैं कि वह कौन सी टीमें हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टकरा सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जो भारत के साथ खेल सकती हैं फाइनल मैच।
भारत के साथ 3 टीमें खेल सकती हैं फाइनल मैच
3- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम का फाइनल में पहुंचना तो लगभग तय हो चुका है। अब यदि आप प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो उसमें दूसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम जिसके खाते में 420 अंक हैं। हालांकि अब न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अपने सभी मैच खेल चुकी है।
जिसके बाद वह दूसरे स्थान पर है। इसका अर्थ है कि अब यदि इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया की टीमें यहां से आगे खराब प्रदर्शन करती हैं और न्यूजीलैंड से आगे नहीं निकलती हैं, तो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा सकता है।
हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के साथ खेली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में किवी टीम ने मेहमान टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप कर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया था।
2- इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसके घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। इस वक्त टीम के पास 412 अंक हैं, जिसके साथ टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।
अब इंग्लैंड को भारत दौरे पर आना है। जहां, दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में यदि इंग्लैंड की टीम भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप करती है या हराने 3-0 या 4-0 से हराने में कामयाब होती है, तो उसके लिए फाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल जाएंगे।
मगर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की भारत को उसके घर पर हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है। लेकिन अगर इंग्लैंड को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय करना है, तो यकीनन उसे भारत को हराना पड़ेगा, यदि वह ऐसा करने में कामयाब होती है, तो उसका सामना फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ होगा। वरना वह टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगी।
1- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराकर ट्रॉफी को बरकरार रखा और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 430 अंकों के साथ बादशाहत हासिल की। वहीं इस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप में 332 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास फाइनल तक पहुंचने का मौका है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अब मार्च में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अब यदि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को हरा देती है, तो वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और भारत के साथ फाइनल मैच में हिस्सा ले सकती है।