पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने कई घातक गेंदबाजों की धूल चटाई है। बड़े से बड़ा गेंदबाज भी मास्टर ब्लास्टर के सामने गेंदबाजी करने से डरते थे। भारत के लिए 600 से भी ज्यादा मैच खेल चुके इस खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वह उपलब्धि हासिल करने से चूक गए जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने हासिल की थी। तो आइए जानते हैं क्रिकेट दुनिया के इस रिकॉर्ड के बारे में…
सचिन तेंदुलकर नहीं इस खिलाड़ी के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शानदार रहा है। वह इस स्तर पर सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन क्रिकेट जगत में एक ऐसा खिलाड़ी भी रह चुका है जिसने अपने करियर में 200 से भी ज्यादा शतक लगाए हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स हैं। 1882 में जन्मे इस खिलाड़ी का असीमित ओवर के क्रिकेट में बल्ला जमकर गरजा है। इस बीच वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 सेंचुरी बनाई है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 15 शतक दर्ज हैं।
50 से भी ज्यादा का रहा है औसत
1905 में अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले जैक हॉब्स ने 1930 तक अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। अपने 29 साल के करियर में उन्होंने 61 टेस्ट और 834 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान वह गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से उन्होंने खूब रन बनाए और क्रिकेट इतिहास की किताब में अपना नाम सुनहरे शब्दों में लिख दिया। टेस्ट में जैक हॉबस के बल्ले से 56.94 की औसत से 5410 रन निकले, जबकि फर्स्ट क्लास में उनके नाम 6170 रन दर्ज हैं। उनके इम प्रदर्शन के सामने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विव रिचर्ड्स और डॉन ब्रैडमैन जैसे सर्वकालिक महान बल्लेबाज भी उनके सामने फीके नजर आते हैं।
इस साल खेला आखिरी मैच
जैक हॉबस ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच साल अगस्त 1930 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इसके 33 साल बाद 1963 में उनका निधन हो गया। अपने क्रिकेट करियर में कुल 67170 रन बनाने वाले जैक हॉब्स ने 22 साल और 233 दिन तक टेस्ट क्रिकेट खेला। इस बीच वह शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा उनके नाम सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 91 मैच का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट की प्लेइंग-XI का ऐलान, सरफराज की एंट्री के साथ जुरेल की वापसी, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता