साउथ अफ्रीका के लिए भी 18 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ईशान-पृथ्वी की सालों बाद वापसी

Published - 24 Feb 2025, 11:10 AM

Team India vs sa

Team India: भारतीय टीम इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेल रही है, जहां भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत हासिल की है। 20 फरवरी को खेले गए मैच में भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को शिकस्त दी थी तो तीन दिन बाद यानी 23 फरवरी को दूसरे पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी भारत ने नहीं बख्शा और 6 विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया। वहीं, भारत को इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए सेलेक्टर्स ने भारत की 18 सदस्यीय टीम तैयार कर ली है....!

ईशान किशन की वापसी!

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज की इसी साल नवंबर-दिसंबर 2025 में खेली जाएगी, जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका को भारत का दौरा करना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका दे सकते हैं। ईशान का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी जबरदस्त रहा है, जिसके बाद अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें दोबारा एक और मौका देने की सोच सकते हैं।

ईशान ने झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 45.14 की औसत से 316 रन बनाए थे। इस दौरान ईशान के बल्ले से 1 शतक भी निकला था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ईशान ने 6 पारियों में 32 की औसत से 161 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। ईशान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद उनकी इस सीरीज में वापसी हो सकती है।

पृथ्वी शॉ को भी साबित करने का मिल सकता है एक और चांस

ईशान के अलावा मुख्य चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी मौका दे सकते हैं। शॉ 2021 के बाद से टीम इंडिया (Team India) में वापसी की तलाश कर रहे हैं, तो वहीं उनकी घरेलू टीम मुंबई ने भी पृथ्वी शॉ को साथ छोड़ दिया है। हालांकि, पृथ्वी अब अपनी फिटनेस और फॉर्म को दोबारा पाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं और अगर वह इस सीरीज से पहले फॉर्म और फिटनेस को हासिल कर लेते हैं तो फिर अजीत अगरकर इस युवा खिलाड़ी को वापसी का एक और मौका दे सकते हैं।

मुंबई ने किया था बाहर

शॉ मुंबई के लिए आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलते दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने 9 पारियों में 21.88 की औसत से 197 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी 2024-25 दोनों से बाहर कर दिया था, जिसके बाद एमसीए और शॉ के बीच खूब विवाद भी देखने को मिला था। लेकिन अब शॉ के पास दोबारा टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का शानदार मौका होगा।

भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढे़ं- धोनी के होते हुए IPL 2025 से पहले CSK में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री, माही पर अब नहीं रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6,6... दिनेश चांदीमल का बल्ले से धमाका, खेली 354 रनों की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

Tagged:

team india IND VS SA Prithvi Shaw ISHAN KISHAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.