धोनी के होते हुए IPL 2025 से पहले CSK में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री, माही पर अब नहीं रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा

Published - 24 Feb 2025, 09:56 AM

CSK Team IPL 2025

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले टाइटल का बेसब्री से इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धमाकेदार भिड़ंत से होगी। वहीं, आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसपर इस साल सीएसके को छठा खिताब जिताने की अहम जिम्मेदारी होगी। आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में दिग्गज खिलाड़ी ने सरप्राइज एंट्री मारी है।

माही की टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में भारतीय खिलाड़ी और अनुभवी कोच श्रीधरन श्रीराम की बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। श्रीधरन भारत के लिए 8 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसके बाद उनपर जिम्मेदारी होगी कि वह इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी खेमे को दुरुस्त करें। खास बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स को 8 मैच उनके घरेलू स्टेडियम यानी चेपॉक में खेलने हैं, जिसमें स्पिन गेंदबाजों का किरदार काफी अहम होता है। श्रीधरन श्रीराम के पास कोचिंग करने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है, जिसका फायदा यकीनन इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज उठा सकते हैं।

कोचिंग का अनुभव श्रीधरन के पास

भारत के 49 वर्षींय पूर्व खिलाड़ी श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम कर चुके हैं। एशिया की स्पिन परिस्थितियों से निपटने के लिए श्रीधरन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ काफी काम किया है। वहीं, आईपीएल में वह आरसीबी टीम के साथ बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच भी जुड़े थे, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी के साथ वह साल 2022 से जुड़े हुए थे। अब वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर सहायक गेंदबाजी कोच दो साल तक अपनी सेवाएं देते दिखाई देंगे।

श्रीराम के पास तमिलनाडु और महाराष्ट्र के लिए 133 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 52.99 औसत के साथ 9539 रन बनाए थे, जिसमें 32 शतक और 36 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, इस दौरान उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से 85 विकेट झटके हैं। भारत के लिए वह 8 वनडे मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6... दिनेश चांदीमल का बल्ले से धमाका, खेली 354 रनों की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

MS Dhoni csk CHENNAI SUPER KINGS (CSK) IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.