टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ियों को मौका
Published - 24 Feb 2025, 09:32 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2026: टीम इंडिया ने पिछले साल जून में वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप जीता था। अब इस फॉर्मेट का आईसीसी इवेंट अगले साल फरवरी 2026 में खेला जाएगा। मेन इन ब्लू अपना खिताब घर में बचाने उतरेगी। यह आईसीसी टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का आईसीसी टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई इस दौरान घर में होने वाले इवेंट में किन 15 खिलाड़ियों को मौका देने जा रही है। आइए जानते हैं
T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। यह पहला मौका होगा जब दोनों दिग्गज किसी ICC इवेंट में नहीं होंगे। मालूम हो कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में पूरी संभावना है कि ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026)में वो कप्तान होंगे।
अगर रोहित और विराट की जगह खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली की जगह तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेलने वाले हैं। क्योंकि उन्होंने हाल ही में इस पोजिशन पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने लगातार दो शतक लगाए हैं।
संजू-जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। उन्हें बतौर ओपनर देखा जा सकता है। उन्होंने पिछले साल नंबर पर खेलते हुए तीन शतक भी लगाए थे। साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। दूसरे ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को आजमाया जा सकता है। इसके अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया जाएगा। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के साथ रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था. फिर उनके बाद हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे। उनके साथ ही नीतीश रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में जगह बना सकते हैं।
गेंदबाजी में ये खिलाड़ी होंगे शामिल
T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। उनके साथ स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को चुना जा सकता है। गेंदबाजी विभाग की बात करें तो चयनकर्ता वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को शामिल कर सकते हैं।
T20 World Cup 2026 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर- T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बीसीसीआई के टी-20 सीरीज में चयनित खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ये टीम तैयार की है।
ये भी पढ़िए : 6,6,4,4,4,4,4... रणजी में 964 मिनट तक इस बल्लेबाज ने लगाए चौके-छक्के, 723 बॉल तक खेलकर ठोके इतने रन
Tagged:
team india T20 World Cup 2026 icc Suryakumar Yadav