6,6,6,6,6,6... दिनेश चांदीमल का बल्ले से धमाका, खेली 354 रनों की ऐतिहासिक पारी, वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

Published - 24 Feb 2025, 09:24 AM

Dinesh Chandimal

Dinesh Chandimal: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भले ही श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 0-2 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकनि दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर बरसा था। इस बीच उनकी एक ऐतिहासिक पारी को भी उनके फैंस काफी याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 354 रनों की तूफानी पारी खेल सभी को हैरान कर दिया। क्रिकेट जगत में अभी भी चांदीमल की इस पारी की खूब सराहना की जाती है।

चांदीमल ने ठोका तूफानी तिहरा शतक

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार दिनेश चंदीमल (Dinesh Chandimal) ने श्रीलंका के घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाबले में यह तिहरा शतक ठोका था। प्रीमियर लीग टूर्नामेंट टियर ए में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे दिनेश चांदीमल ने सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के विरुद्ध यह तूफानी तिहरा शतक ठोका था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कुल 391 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 354 रन बनाए थे, जिसमें चांदीमल के बल्ले से 33 चौके और 9 बड़े-बड़े छक्के निकले थे। उन्होंने सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाजों के खिलाफ 90.53 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी जो कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में काफी बेहतरीन मानी जाती है।

Dinesh Chandimal 354 Runs Scorecard

सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब ने बनाया विशालकाय स्कोर

श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच यह मुकाबला अगस्त 2020 में कोलंबो के कटुनायके में खेला गया था। दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) के तिहरे शतक की मदद से श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 642 रन पर पारी को घोषित कर दिया था। इस विशालकाय स्कोर के जवाब में सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब ने पहली पारी सिर्फ 259 रन पर सिमट जाती है।

इसके बाद फॉलोओन खेलने दोबारा उतरी सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब दूसरी पारी में 76 रन पर पांच विकेट गंवा देता है, लेकिन तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाता है। भले ही इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका, लेकिन चांदीमल की इस पारी की सराहना आज भी हर कोई करता नजर आता है।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने इन 2 होनहार बल्लेबाजों को संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, कभी भी BCCI को सौंप सकते त्यागपत्र

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने पहुंची थी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड, खूबसूरती में Ex पत्नी नताशा भी कुछ नहीं!

Tagged:

Sri Lanka Cricket team dinesh chandimal
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर