दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, मुंबई इंडियंस से खेले 3 खिलाड़ियों को मौका

Published - 09 Oct 2025, 11:38 AM | Updated - 09 Oct 2025, 11:40 AM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है जहां पर भारतीय टीम (Team India) ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की है। अब दिल्ली टेस्ट मैच की बारी है।

इसी बीच दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है। इस टीम में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह तीन खिलाड़ी....

भारत-वेस्टइंडीज के बीच कब खेला जाना है दिल्ली टेस्ट?

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। पहले टेस्ट में शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने आसानी से एक पारी और 140 रनों के अंतर से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

अब दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है. जिसमें मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय Team India हुई घोषित

वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 अक्टूबर से दिल्ली के लिए क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम लगभग घोषित हो गई है। इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इस टेस्ट मैच में मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W... क्रिकेट जगत में हंसी का पात्र बनी ये टीम, महज 8 रन पर ऑलआउट, 7 रन आए एक्स्ट्रा से

मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम की बात की जाए तो इसमें मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल है। बुमराह अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल में हिस्सा रह चुके हैं।

अक्षर पटेल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा साल 2013 में थे। इसी सीजन मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी जीती थी। अक्षर पटेल ने सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर फाइनल मुकाबले में फील्डिंग भी की थी।

वहीं अगर कुलदीप यादव की बात की जाए तो कुलदीप यादव को मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2012 में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि पूरे सीजन में कुलदीप यादव को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

बल्लेबाज

दिल्ली टेस्ट के लिए अगर भारतीय टीम में बल्लेबाजों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, देवदत्त पाडिक्कल,कप्तान शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है। बल्लेबाजों में बदलाव की गुंजाइश कम नजर आ रही है क्योंकि लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऑलराउंडर्स

अब अगर 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी,अक्षर पटेल ये 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भारत की 15 सदस्यीय टीम में दूसरे टेस्ट में जगह मिली है। इनमें से तीन खिलाड़ियों को अहमदाबाद टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिली थी।

गेंदबाज

वहीं अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इन चार गेंदबाजों को भारत की 15 सदस्य टीम में जगह मिली है।

दिल्ली टेस्ट के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान) ध्रुव जुरेल विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,एन जगदीशन, अक्षर पटेल,प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पाडिक्कल।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), रोहित, कोहली...

Tagged:

indian cricket team jasprit bumrah Mumbai Indians kuldeep yadav cricket news Ind vs WI Test Series

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भारत ने जीता था।