ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 15 सदस्यीय दल में मुंबई इंडियंस के सिर्फ 1 स्टार प्लेयर को मौका

Published - 17 Jul 2025, 01:43 PM

New Zealand,  Zimbabwe , Mitchell Santner , Mumbai Indians

Zimbabwe: इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद, भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की सीरीज़ खेलनी है। फ़िलहाल, भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दो और मैच खेलने हैं, जो क्रमशः 23 जुलाई और 31 जुलाई से शुरू होंगे।

लेकिन उससे पहले, क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान, मुंबई इंडियंस के सिर्फ़ एक खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया है। कौन है यह खिलाड़ी और कैसी है टीम, आइए जानते हैं

Zimbabwe के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम

बता दें कि ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों में जुटी हुई है। इस टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इसकी शुरुआत 30 जुलाई से होगी। इसके लिए कीवी बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। हालाँकि, यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं है।

लेकिन, इसके बावजूद, कीवी क्रिकेट बोर्ड ने अपने नियमित 33 वर्षीय कप्तान टॉम लैथम को कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा, बोर्ड ने अपने सीमित ओवरों के कप्तान और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी मिशेल सैंटनर को भी चुना है।

मुंबई इंडियंस के लिए मिशेल सैंटनर का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2025 में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में चुने गए मिशेल सैंटनर के प्रदर्शन की बात करें तो, वह इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।
  • इस दौरान उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया। अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो सैंटनर ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 13 मैच खेले हैं।
  • उन्होंने 13 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में रहा था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ़ 11 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
  • इसके अलावा, बल्लेबाजी में उन्होंने 8 पारियों में 121.2 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में मिचेल सैंटनर का प्रदर्शन

  • अगर टेस्ट क्रिकेट में मिचेल सैंटनर के प्रदर्शन की बात करें, तो ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के ख़िलाफ़ चुने गए इस ऑलराउंडर ने कई बार टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है।
  • उन्होंने अपने करियर में कुल 30 मैच खेले हैं, जिनकी 49 पारियों में उन्होंने कुल 67 विकेट लिए हैं। गेंदबाज़ी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।
  • इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं, एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
  • बल्लेबाज़ी की बात करें, तो उन्होंने 43 पारियों में कुल 1066 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 की औसत से ये रन बनाए हैं।
  • इसके अलावा उनके बल्ले से चार अर्धशतक और एक शतक निकला है। इस दौरान 126 रन उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन है।

Zimbabwe दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।

Zimbabwe दौरे पर होने वाले दो टेस्ट मैचों का कार्यक्रम

टेस्ट मैच

तारीख

समय (IST)

स्थान

पहला टेस्ट

30 जुलाई 2025

दोपहर 01:30 बजे

क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

दूसरा टेस्ट

07 अगस्त 2025

दोपहर 01:30 बजे

क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो


ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने तय किया कप्तान, बाबर-रिजवान-शाहीन के बजाए अब इस खिलाड़ी के हाथों में कमान

Tagged:

Mumbai Indians Mitchell Santner New Zealand Zimbabwe
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर