यशस्वी या शुभमन नहीं, Rohit Sharma के साथ इस खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग, सौरव गांगुली ने बताया नाम
यशस्वी या शुभमन नहीं, Rohit Sharma के साथ इस खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग, सौरव गांगुली ने बताया नाम

Rohit Sharma: भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 आयोजित किया जाएगा। 2 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज इस मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। लेकिन इससे पहले क्रिकेट पंडित वर्ल्ड कप टीम को लेकर बयान देते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली का भी नाम जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने बताया है कि विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ किस खिलाड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए?

यह खिलाड़ी करेगा Rohit Sharma के साथ वर्ल्ड कप में ओपनिंग?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कौन ओपनिंग करेगा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब जाने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं।
  • इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए विराट कोहली को आना चाहिए।
  • पीटीआई से बातचीत में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दावा किया कि विराट कोहली के पास 40 गेंदों पर शतक जड़ने की क्षमता है। इसलिए उन्हें टीम के ओपनर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,
  • “विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारत के लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करना चाहिए। विराट कोहली 40 बॉल पर 100 रन भी बना सकते हैं।”

Rohit Sharma के साथ मिलकर मचा सकते हैं धमाल 

  • विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में दोनों का बल्ला जमकर गरजा है। दरअसल, किंग कोहली ने T20I के 117 मैच खेलते हुए 4037 रन बनाए हैं।
  • इसी के साथ वह सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वहीं, दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का कब्जा है। 151 मैच की 143 पारियों में उनके बल्ले से 3874 रन निकले, जिसमें पांच शतक और 12 अर्धशतक शामिल है।
  • ऐसा में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हैं तो वह अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं।
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां