नीता अंबानी की इस एक गलती ने खत्म कर दिया मुंबई इंडियंस का रूतबा, अब विपक्षी टीमों में भी नहीं रहा खौफ

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस का निराशाजनक सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब मुंबई का अपना होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम भी उसके लिए सेफ नहीं रहा. 3 मई को केकेआर के खिलाफ हुए मैच में एमआई (Mumbai Indians) को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीजन के 11 वें मैच में मुंबई इंडियंस की ये 8 वीं हार थी.

इस हार के साथ ही टीम प्लेऑफ की दौर से पूरी तरह बाहर हो गई है. टीम के इस खराब प्रदर्शन के लिए कोई और नहीं बल्कि मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ही जिम्मेदार हैं. उनके एक गलत फैसले ने टीम को अर्श से फर्श पर पहुँचा दिया.

Mumbai Indians पर ये फैसला पड़ा भारी

  • आईपीएल 2024 की शुरुआत पहले नीता अंबानी (Nita Ambani) ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया था.
  • ये फैसला था रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपना.
  • मुंबई की सोच थी कि हार्दिक की कप्तानी में पिछले 2 साल जैसे गुजरात ने प्रदर्शन किया था, एमआई भी वैसा प्रदर्शन करेगी. ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ.
  • इस साल टीम का प्रदर्शन साधारण से भी नीचे रहा है. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं करेगी.
  • सितारों से भरी टीम न ही गेंदबाजी में कमाल दिखा पा रही है और न ही बल्लेबाजी में. नतीजा ये है कि टीम अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले BCCI ने किया टीम इंडिया के नए टेस्ट शेड्यूल का ऐलान, अफ्रीका के खिलाफ जून-जुलाई में खेलेगी इतने मैच

क्यों भारी पड़ा ये फैसला?

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी हार्दिक को सौंपने का फैसला टीम पर भारी पड़ने के कई कारण है. रोहित शर्मा 2013 से टीम की कप्तानी कर रहे थे.
  • 2013 से 2023 के बीच उन्होंने एमआई को 5 बार ट्रॉफी जीताई. ऐसे में एकदम से बिना किसी को विश्वास में लिए दूसरी टीम से हार्दिक को लाकर कप्तान बनाना एमआई के खिलाड़ियों को रास नहीं आया और यही उनकी प्रदर्शन में गिरावट की वजह बना.
  • हार्दिक (Hardik Pandya) के साथ एटिट्यूड की भी समस्या है. कप्तान बनने के बाद वे खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ नहीं सके. टीम में सीजन की शुरुआत से ही फूट की खबरें आती रही हैं.
  • दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद तिलक वर्मा को हार्दिक द्वारा सार्वजनिक रुप से दोषी ठहराना फिर ड्रेसिंग रुम तिलक से उनकी लड़ाई की खबरें इस बात का प्रमाण है कि कप्तान और टीम के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
  • हार्दिक अपने खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल करने में भी सफल नहीं रहे हैं. किस खिलाड़ी को कब गेंदबाजी देनी है और कब बैटिंग के लिए भेजना है, कैसी फिल्ड प्लेसमेंट लगानी है.
  • इन सभी मौकों पर हार्दिक ने चूक की है और नतीजा मुंबई इंडियंस की असफलता के रुप में सामने आई है.

प्रदर्शन में गिरावट

  • हार्दिक (Hardik Pandya) बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  को फ्रंट से लीड करने में भी असफल रहे हैं. वे न ही बल्लेबाजी में बड़ा योगदान दे पा रहे हैं और नहीं गेंदबाजी में.
  • हार्दिक पांड्या 11 मैचों में 19.80 की औसत से सिर्फ 198 रन बना पाए हैं. वहीं महज 8 विकेट उनके नाम रहे हैं.
  • कप्तानी और टीम के खराब प्रदर्शन का असर पांड्या के प्रदर्शन पर दिखा है. वे आईपीएल 2024 में बिल्कुल साधारण खिलाड़ी नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायरों की लिस्ट, सिर्फ इन 2 भारतीय दिग्गजों को मिली जगह