rohit sharma injured before t20 world cup 2024 Piyush Chawla revealed

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. जून में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने मेगा इवेंट के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका जाने के लिए 15 खिलाड़ियों को टिकट दे दी है. लेकिन आईसीसी इवेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने दी है?

Rohit Sharma विश्व कप से पहले हुए चोटिल

  • दरअसल, आईपीएल 2024 का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुंबई के वानखड़े मैदान पर खेला गया, जिसमें KKR ने 24 रन से जीत हासिल की.
  • शुक्रवार को हुए इस आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे.
  • उन्हें एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में चुना गया. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर रोहित प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों नहीं थे? क्या वह चोटिल है या मामला कुछ और है? ऐसे कई सवाल फैंस के मन में उठ रहे हैं.

मैच के बाद पीयूष चावल ने किया खुलासा

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की असली सच्चाई खेल के बाद सामने आई जब स्पिनर पीयूष चावला ने बताया कि आखिर क्यों एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में उनका इस्तेमाल किया गया.
  • मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए चावला ने बताया कि रोहित की पीठ में अकड़न है.
  • उन्होंने इस बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि, ”उनकी पीठ में अकड़न थी. यह सिर्फ एक सुरक्षा एहतियात है.” इसलिए अंतिम ग्यारह में शामिल करने के बजाय उन्हें इम्पैक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
  • अब जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इतना नजदीक है और अचानक उनके चोटिल होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
  • हालांकि रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं है. लेकिन, अगर मामला सीरियस हुई तो भारत के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.
  • उम्मीद ही कि हिटमैन आने वाले मैचों में भारतीय फैंस को खेलते हुए दिखाई देंगे.

इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी हुई थी दिक्कत

  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं.
  • इस साल की शुरुआत में मार्च में, रोहित को पीठ में जकड़न का पता चला था और वह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे.
  • बीसीसीआई ने तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान इस खबर की पुष्टि की.
  • हालांकि, रोहित की पीठ की समस्या एक बार फिर होना टीम इंडिया को टेंशन देने वाला है .
  • क्योंकि अब से एक महीने बाद भारत को रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेलना है. अगर भारतीय कप्तान के लिए ऐसी कोई समस्या आती है. तो इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने इस बड़े खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अगले साल नहीं मिलेगा एक भी खरीदार