"बस निकल गई हवा", T20 वर्ल्ड कप में चयन होते ही शून्य पर आउट हुए Shivam Dube, तो फैंस का फूटा गुस्सा, लगा डाली क्लास
"बस निकल गई हवा", T20 वर्ल्ड कप में चयन होते ही शून्य पर आउट हुए Shivam Dube, तो फैंस का फूटा गुस्सा, लगा डाली क्लास

Shivam Dube: 1 मई को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में पहले सीएसके बल्लेबाज़ी कर रही है. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर औसतन शुरुआत दिलाई. रहाणे इस मैच में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके.

इसके बाद नंबर 3 पर उतरे शिवम दुबे (Shivam Dube) मैच में निराश किया और गोल्डेन डक का शिकार हुए. उन्हें विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि विश्व कप की टीम का ऐलान होने के बाद उनका ये पहला मैच था. लेकिन वे पहले ही मैच में निराश प्रदर्शन करते हुए दिखे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया. इसके अलावा उनके खिलाफ मीम्स की बाढ़ भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.

Shivam Dube हुए ट्रोल

  • सीएसके की ओऱ से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे ऋतुराज गायकवाड़ और अंजिक्य रहाणे टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके. रहाणे 24 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • इसके बाद शिवम दुबे से फैंस को खासा उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने निराश प्रदर्शन किया और पहली ही गेंद पर हरप्रीत बरार ने उन्हें एल्बीडब्लयू आउट कर बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी.
  • उनके आउट होने के बाद यूज़र्स का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर फूटा. उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. कोई उन्हें विश्व कप 2024 से हटाने की बात कर रहा है तो कोई उनका विश्व कप में गलत चयन होने की बात कर रहा है. इसके अलावा कई फैंस उन्हें विश्व कप में इस तरह की खराब बल्लेबाज़ी न करने की गुज़ारिश कर रहे हैं. आप यहां यूज़र्स की प्रतिक्रिया देख सकते हैं.

यहां देखें मीम्स की बाढ़

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!