DC vs KKR: कुलदीप यादव की होगी वापसी, तो ऋषभ पंत इस खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि, KKR के खिलाफ कुछ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI
DC vs KKR: कुलदीप यादव की होगी वापसी, तो ऋषभ पंत इस खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि, KKR के खिलाफ कुछ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सीएसके के खिलाफ 31 मार्च को खेला मैच काफी शानदार रहा था. इस मैच में दिल्ली ने अपने 2 मैचों में मिले हार के क्रम को तोड़ा था और 20 रन से जीत दर्ज की थी. सीजन में डीसी का चौथा मैच 3 अप्रैल को केकेआर के साथ है. मैच विशाखापत्तनम में शाम 7:30 से खेला जाएगा.

केकेआर अपने पहले 2 मैच जीत चुकी है. इस टीम ने अपने पहले मैच में एसआरएच को तो दूसरे मैच में आरसीबी को उसी के घर में हराया था. ऐसे में दिल्ली के लिए केकेआर के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा. आईए देखते हैं ऋषभ पंत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.

DC vs KKR: ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर

  • सीएसके के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के टॉप 4 का प्रदर्शन अच्छा रहा था.
  • पृथ्वी शॉ ने 43, डेविड वॉर्नर ने 52, कप्तान ऋषभ पंत ने 51 और मिचेल मार्श ने 18 रन बनाए थे.
  • केकेआर के खिलाफ भी टॉप 4 में इन्हीं खिलाड़ियों को उतारा जा सकता है.
  • डीसी उम्मीद भी करेगी की ये खिलाड़ी शुरुआत में इतने रन बना दें कि निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव न बने और एक अच्छे और मजबूत स्कोर की नींव रखी जा सके.

DC vs KKR: मीडिल ऑर्डर पर नजर

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए उसका मध्यक्रम चिंता का विषय है.अभी तक किसी बल्लेबाज की तरफ से कोई बड़ी पारी नहीं आई है.
  • आरआर के खिलाफ ट्रिस्टन स्टब्स ने 44 रन की अच्छी पारी खेली थी लेकिन सीएके के खिलाफ वे नहीं चले थे.
  • केकेआर के खिलाफ मैच में डीसी 5 वें नंबर पर आने वाले ट्रिस्टन स्ट्ब्स, छठे नंबर पर आने वाले अक्षर पेटल और 7 वें नंबर पर आने वाले अभिषेक पोरेल से तूफानी कैमियो की उम्मीद करेगी.

ये भी पढ़ें- “मेरी वजह से…”, लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या ने मानी अपनी गलती, बताया कहां मुंबई से हो रही है गलती

DC vs KKR: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • सीएसके के खिलाफ इंजरी की वजह से स्पिनर कुलदीप यादव नहीं खेल पाए थे.
  • देखना होगा वे केकेआर के खिलाफ वापसी कर पाते हैं या नहीं. अगर वे वापसी नहीं कर पाते तो फिर अक्षर पटेल की भूमिका काफी अहम होगी.
  • वहीं अगर कुलदीप टीम में लौटते हैं तो ईशांत शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
  • बतौर तेज गेंदबाज खलील अहमद, एनरिक नॉर्तजे और मुकेश कुमार को जगह दी जा सकती है.
  • मुकेश कुमार और खलील अहमद ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और सीएसके जैसी मजबूत टीम को 171 पर रोक टीम को 20 रन से जीत दिलाई थी.
  • ऐसे में इन दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों का खेलना लगभग तय है.

DC vs KKR: दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्ट्ब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- टॉस पर ही तय हो गई थी मुंबई इंडियंस की हार, संजू सैमसन ने मैच के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा