टॉस पर ही तय हो गई थी मुंबई इंडियंस की हार, Sanju Samson ने मैच के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
टॉस पर ही तय हो गई थी मुंबई इंडियंस की हार, Sanju Samson ने मैच के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में पूरी तरह हल्ला बोल के मूड में है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली आरआर ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार तीसरा मैच जीत लिया है. आरआर की तीसरी शिकार बनी है मुंबई इंडियंस. एमआई को अपने घर में राजस्थान के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई की ये लगातार तीसरी हार है और वो अंकतालिका में सबसे नीचे है वहीं मुंबई के खिलाफ मिली इस जीत के बाद राजस्थान प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर चली गई है. आईए जानते हैं कि एमआई के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान (MI vs RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कहा.

Sanju Samson ने इसे बताया गेम चेंजर

  • मुंबई को 6 विकेट से हराने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, मेरे हिसाब से हमारा टॉस जीतना अहम रहा. ये गेम चेंजर की तरह था.
  • विकेट शुरुआत में काफी मुश्किल था. इस पर बोल्ट और बर्गर ने अपने अनुभव का लाभ उठाया.बोल्ट लगभग 10 से 15 साल से खेल रहे हैं और उनसे नई गेंद से हम इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे.
  • हम शुरुआती ओवरों में 4-5 विकेट की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन इतना था कि गेंदबाज अच्छा करेंगे.
  • हमारी टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन हम आज इस स्थिति में इस वजह से हैं कि सभी ने अपना रोल समझा है.
  • चहल और अश्विन ने पावर प्ले में बने दबाव को बाद के ओवरों में भी बनाए रखा जिसका फायदा हमें विकेट के रुप में देखने को मिला.
  • चहल आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और पिछले 2-3 साल से हमारे लिए श्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने जीता दिल, हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने वाले फैंस को हाथ जोड़कर रोका, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

125 पर मुंबई इंडियंस को थामा

  • टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बिना किसी हिचकिचाहट के गेंदबाजी का फैसला किया था और उनके गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया.
  • ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर ने जहां एमआई का टॉप ऑर्डर झकझोर दिया तो युजवेंद्र चहल ने मीडिल ऑर्डर को अपनी फिरकी पर नचा दिया.
  • बोल्ट और चहल ने 3-3 विकेट लिए. बर्गर को 2 और आवेश खान को 1 विकेट मिला. मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बना सकी.

राजस्थान की जीत में चमके पराग

  • राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) के रुप में एक बड़ा हीरा मिला है.
  • पिछले कई साल से टीम से जुड़े और अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए ट्रोल होने वाले पराग ने इस सीजन में गजब का प्रदर्शन किया है.
  • जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन वाले आरआर में पराग सबसे विश्वसनिय बल्लेबाज के रुप में उभरे हैं.
  • आरआर के तीनों मैचों इस खिलाड़ी ने रन बनाए हैं. इस मैच में जब 48 पर अपने तीन टॉप बल्लेबाजों को खोकर आरआर संघर्ष कर रही थी तब पराग ने 39 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 54 रन की पारी खेल टीम को 6 विकेट से बड़ी जीत दिलाई.
  • आरआर ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 127  रन बनाकर मैच जीता.

ये भी पढ़ें- “मेरी वजह से…”, लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या ने मानी अपनी गलती, बताया कहां मुंबई से हो रही है गलती