"मेरी वजह से...", लगातार तीसरी हार के बाद Hardik Pandya ने मानी अपनी गलती, बताया कहां मुंबई से हो रही है गलती
"मेरी वजह से...", लगातार तीसरी हार के बाद Hardik Pandya ने मानी अपनी गलती, बताया कहां मुंबई से हो रही है गलती

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली एमआई को गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद अपने होम ग्राउंड में आरआर के खिलाफ जीत की उम्मीद थी लेकिन राजस्थान ने भी मुंबई पर कोई रहम नहीं दिखाया और 6 विकेट शानदार जीत दर्ज की. इस सीजन में आरसीबी के बाद अपना होम मैच गंवाने वाली मुंबई इंडियंस दूसरी टीम बन गई है. इस हार के बाद आईए जानते हैं कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?

Hardik Pandya ने बताई हार की वजह

  • राजस्थान के खिलाफ मिली 6 विकेट से हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, हम जिस तरह की शुरुआत चाहते थे वैसी शुरुआत हमें नहीं मिली.
  • एक समय हम 150-160 के करीब जाते दिख रहे थे लेकिन मेरा विकेट गिरने के बाद मोमेंटम खत्म हो गया. मुझे क्रीज पर थोड़ा और समय गुजारना चाहिए था. लेकिन ठीक है.
  • हम ऐसी पिच की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल ही पिच रहे ये जरुरी नहीं कभी कभी गेंदबाजों के मुताबिक भी होनी चाहिए.
  • हम हमेशा बेहतर का प्रयास करते हैं. ये अलग बात है कि कभी परिणाम हमारे पक्ष में होते हैं और कभी नहीं होते.
  • लेकिन हम एक टीम के रुप में विश्वास करते हैं कि अच्छा कर सकते हैं. इसके लिए हम और अनुशासित होना होगा और साहस दिखाना होगा.

हार्दिक और तिलक की वजह से बचा सम्मान

  • टॉस हारने के बाद जब मुंबई बैटिंग के लिए उतरी तो पहले ओवर से ही विकेटों की पतझड़ शुरु हो गई.
  • टीम ने 20 के स्कोर पर अपने टॉप 4 बल्लेबाज खो दिए. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) तिलक वर्मा के साथ  मिलकर स्कोर को 76 तक ले गए.
  • इसी स्कोर पर 21 गेंद पर 34 की पारी खेलने के बाद हार्दिक चहल को छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए.
  • अगर वे विकेट पर थोड़ी देर और रुक गए होते तो शायद मुंबई बेहतर स्थिति में होती लेकिन अगर टीम 125 तक भी पहुँची तो उसमें इस साझेदारी का अहम रोल था.
  • तिलक वर्मा ने भी 32 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने जीता दिल, हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने वाले फैंस को हाथ जोड़कर रोका, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

रियान पराग ने राजस्थान को बनाया रॉयल

  • गेंदबाजी में आरआर की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लेकर मुंबई को 125 पर समेटा था लेकिन जब 126 का लक्ष्य हासिल करते समय टीम ने 48 पर तीन विकेट खो दिए.
  • उस समय 22 साल के युवा खिलाड़ी और सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) ने मोर्चा संभाला और 15.3 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर आरआर  को 127 पर पहुँचा कर मैच 6 विकेट से जीता दिया.
  • रियान 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे. सीजन का ये उनका दूसरा अर्धशतक था.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस की लगातार हार देख इस सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, अपने दम पर बना चुका है चैंपियन