with these equations RCB can still play IPL 2024 play offs

RCB: आईपीएल 2024 आरसीबी (RCB) और आरसीबी फैंस के लिए पिछले सीजन की तरह ही रही है. तमाम दावों और वादों के बाद सच्चाई ये है कि आरसीबी शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 7 हार के बाद अंक तालिका में आरसीबी सबसे नीचे यानी 10 वें नंबर पर मौजूद है. यहां से उसके प्लेऑफ में पहुँचने के चांस न के बराबर हैं. इस बात को आरसीबी टीम मैनेजमेंट और फैंस भी लगभग मान चुके हैं. लेकिन अभी क्या कोई ऐसा समीकरण है जिसके आधार पर आरसीबी प्लेऑफ खेल सकती है.

इस चमत्कार से RCB खेल सकती है प्लेऑफ

  • मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आरसीबी (RCB) का प्लेऑफ खेलना नामुमकिन लगता है. अगर आरसीबी कुछ चमत्कार करे तो शायद थोड़ी उम्मीद जग सकती है.
  • टीम अपने शुरुआती 8 मैचों में से 7 गंवा चुकी है. प्लेऑफ में पहुँचने की किसी भी उम्मीद को जिंदा रखने के लिए उसे अपने सारे बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि उसका रन रेट भी सही रहे.
  • बैंगलोर को सीजन में 6 मैच खेलने हैं. अगर सभी मैच टीम जीतती है तो कुल 14 अंक उनके पास होंगे और सीजन के आखिरी में अगर उनका रन रेट बेहतर रहा तो दूसरी 14 अंक वाली टीम पर आरसीबी को प्राथमिकता दी जा सकती है और टीम प्लेऑफ खेल सकती है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या क्यों है जरूरी? इन 3 बड़े मुकाबलों से हो रहा है साफ

ये समीकरण भी अहम

  • आरसीबी (RCB) अपने सभी मैच जीते इससे ज्यादा अहम ये है कि केकेआर, एसआरएच, एलएसजी और सीएसके अपने अधिकांश मैच हार जाएं तभी टीम के लिए प्लेऑफ में जाने का मौका बनेगा.
  • बता दें कि केकेआर ने अपने 7 में 5, एसआरएच ने 7 में 5, एलएसजी ने 8 में 5, और सीएसके ने 8 में 4 जीते हैं. मौजूदा स्थिति में प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना इन टीमों की ज्यादा है.
  • इसलिए अगर ये टीमें अपने अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राह बंद हो जाएगी.

IPL में आरसीबी का अबतक का श्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 2008 से 2023 के बीच आरसीबी (RCB) के श्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो टीम 3 बार फाइनल में पहुँची है लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है.
  • आरसीबी 2009 का फाइनल खेली थी उसमें उसे डेक्कन चार्जेस ने 6 रन से हराया था. इसके बाद आरसीबी 2011 में फाइनल में पहुँची थी. इस बार सीएसके ने 58 रन से हराया था.
  • आखिरी बार आरसीबी 2016 में फाइनल खेली जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रन से हराया था.
  • 2024 में टीम और फैंस को उम्मीद थी अच्छे प्रदर्शन की लेकिन निराशाजनक शुरुआत ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गिल का उतरा चेहरा, तो राशिद के आंखों से छलके आंसू, DC के खिलाफ करीबी हार के बाद GT के खेमे में पसरा मातम