MI vs SRH Highlights: 34 चौके- 11 छक्के, सूर्या की चमक के आगे सनराइजर्स भी हुआ नतमस्तक, मुंबई ने 7 विकेटों से हैदराबाद को किया पस्त
MI vs SRH Highlights: 34 चौके- 11 छक्के, सूर्या की चमक के आगे सनराइजर्स भी हुआ नतमस्तक, मुंबई ने 7 विकेटों से हैदराबाद को किया पस्त

MI vs SRH Highlights: आईपीएल 2024 का कारवां सोमवार 6 मई को मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचा जहां पर मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सूर्याकुमार यादव की तूफानी पारी और तिलक वर्मा के अहम योगदान की वजह से मुंबई ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

MI vs SRH Highlights:  हैदराबाद-173/8

1 से 6 ओवर|| हैदराबाद- 56/1

  • ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर हैदराबाद को दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई.
  • 5.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अभिषेक और हेड की साझेदारी को तोड़ दिया. अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

7 से 15 ओवर|| हैदराबाद-120/5

  • अनशुल कंबोज ने मंयक अग्रवाल के रूप में पहली सफलता प्राप्त की. उन्होंने 6 गेंद में 5 रन बनाए.
  • पियूष चावला ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया. उन्होंने ट्रेविस हेड को चलता किया. हेड ने 30 गेंद में 48 रनों की पारी खेली.
  • नीतीश रेड्डी भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. वे 11.1 ओवर में आउट हुए. उन्होंने 15 गेंद में 20 रनों की पारी खेली.
  • पियूष चावला को दूसरी सफलता हेनरिक क्लासेन के रूप में मिली. उन्होंने 4 गेंद में 2 रन बनाए.

15 से 20 ओवर|| हैदराबाद- 173/8

  • हार्दिक पंड्या को पहली सफलता 15.5 ओवर में मिली. उन्होंने मार्को जानसन को आउट किया. जानसेन ने 12 गेंद में 17 रनों की पारी खेली.
  • 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर पियूष चावला ने अब्दुल समद को पवेलियन लौटाया. समद ने 4 गेंद में 3 रन बनाए.
  • इसके बाद पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और नाबाद 17 गेंद में 35 रनों की तूफानी पारी खेलकर हैदराबाद को 173 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

SRH vs MI Highlights: मुंबई- 174/3

1 से 6 ओवर|| मुंबई-52/3

  • तेज़ गेंदबाज़ मार्को जानसेन ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया. उन्होंने 7 गेंद में 9 रनों की पारी खेली.
  • कप्तान पैट कमिंस ने 3.2 ओवर में मुंबई को दूसरा झटका दिया. रोहित शर्मा 5 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • भुवनेश्वर कुमार ने भी अपना खाता पावर प्ले में खोल लिया. भुवी ने नमनधीर को आउट किया. नमनधीर की संघर्ष भरी खत्म हुई. वे 9 गेंद खेलकर 0 रन पर आउट हुए.

7 से 15 ओवर|| मुंबई-139/9

  • पावर प्ले में विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस ने 7 से 15 ओवर के बीच एक भी विकेट नहीं खोया. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान अर्धशतक पूरा किया और तिलक ने भी टीम के लिए योगदान दिया.
  • सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 36 रनों का योगदान दिया.

15 से 17.2 ओवर|| मुंबई- 174/3

  • सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी और तिलक वर्मा की सूझबूझ भरी पारी के आगे हैदराबाद को इस मैच में 7 विकेट से घुटने टेकने पड़े.
  • सूर्या ने 51 गेंद में नाबाद 102 रनों की पारी खेली, जबकि तिलक ने 32 गेंद में 37 रनों का नाबाद योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण