MS Dhoni , rcb vs csk , Royal Challengers Bangalore, Chennai Super Kings

MS Dhoni: आईपीएल 2024 के शुरुआती 8 में से 7 मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जोरदार वापसी की और प्लेऑफ का टिकट कटाया. उन्होंने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद कड़े मुकाबले में हराकर ये कारनामा किया. जबकि चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु के आंकड़े बेहद खराब रहे हैं. लेकिन, आखिरी लीग मैच में न सिर्फ चेन्नई को 27 रनों से हराया, बल्कि प्लेऑफ के लिए समीकरण भी तय कर लिया.

बारिश के कारण मैच बाधित हुआ. लेकिन आख़िरकार 20वें ओवर तक मामला गया. डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट महेंद्र सिंह धोनी मैदान में थे. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. लेकिन वही छक्का चेन्नई की टीम के लिए घातक साबित हुआ और आरसीबी मैच जीत गई. आइए जानते हैं पूरा माजरा.

MS Dhoni ने रविंद्र जडेजा के साथ की थी शानदार साझेदारी

  • प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेंगलुरु को इस मैच में चेन्नई को कम से कम 18 रन से हराना था.
  • आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए.
  • इसके बाद चेन्नई की ओर से एमएस धोनी (MS Dhoni) और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को क्वालीफिकेशन के करीब पहुंचाया.
  • बारिश की वजह से गीली ज़मीन होने के बाद गेंदबाज़ों के हाथ से बॉल फिसल रही थी.

विराट और फाफ ने की गेंद बदलने की अपील

  • गेंद की खराब हालत देख विराट और फाफ ने अंपायर से गेंद बदलने की मांग भी की थी. लेकिन अंपायर ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था.
  • इसी तरह चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे, अगर ऐसा करने बावजूद टीम हार भी जाती तो भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती.
  • आखिरी ओवर में चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 की दरकार थी. वहीं मैच जीतने के लिए 35 रन की जरूरत थी.
  • बस आखिरी ओवर की पहली गेंद चेन्नई के लिए हार का कारण बन गई, जिस पर एस धोनी (MS Dhoni) 110 मीटर का लंबा छक्का जड़ा. यह आईपीएल 2024 के इस सीजन का सबसे लंबे छक्का था.

एमएस धोनी के 110 मीटर के छक्के से आरसीबी को हुआ बड़ा फायदा

  • 20वें ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने यश दयाल को लॉन्ग लेग बाउंड्री के ऊपर से छक्का लगाया.
  • गेंद 110 मीटर दूर तक सीधा स्टेडियम की छत से टकराते हुए बाहर जा गिरी, इसलिए नई गेंद लानी पड़ी.
  • जब नई गेंद आई तो 5 गेंदों में सिर्फ 11 रन चाहिए थे. ऐसे में अंपायरों को मजबूरन दूसरी गेंद देनी पड़ी और यह यश दयाल के लिए फायदेमंद साबित हुई.
  • पहले गेंद गीली होने लगी थी, जिससे गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था. लेकिन गेंद बदलने के बाद नई गेंद एकदम सूखी आई, जिससे गेंदबाजी करना सटीक और शानदार रहा.
  • नई गेंद से तो यश दयाल ने पासा ही पलट दिया. उन्होंने धीमी गेंद और यॉर्कर को पूरी तरह से हिट अपने दिमाग में सेट किया और उसी तरह गेंदबाजी की. आखिरी 5 गेंदों में आरसीबी को यही फायदा मिला और प्लेऑफ का टिकट हाथ में आ गया.

ये भी पढ़ें: RCB: बेंगलुरु ने रचा वो इतिहास, जिसके सपने ही देखकर रह जाती हैं फ्रेंचाइजी, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम