"उसकी टीम हार रही है...", Virat Kohli के स्ट्राइकरेट पर अब वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
"उसकी टीम हार रही है...", Virat Kohli के स्ट्राइकरेट पर अब वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगा रहे हैं. अब तक खेले गए 11 मैच में विराट कोहली सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि विराट धीमी गति के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्हें टी-20 फॉर्मट में रन बनाने की अपनी गति को बढ़ाना चाहिए. हालांकि विराट के स्ट्राइक रेट पर अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपनी राय रखी है.

एक खिलाड़ी अकेले मैच नहीं जीता सकता- Virat Kohli

  • पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी को अकेले नहीं जीता सकते. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा
  • “उसे क्या आलोचना मिल रही है? कि उनकी टीम हार रही है. अगर कोई व्यक्ति 150 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बना रहा है, तो क्या यह ठीक नहीं है? अगर टीम जीतती तो आलोचना नहीं होती. कोहली जब कप्तान थे तब भी दबाव में थे और अब भी दबाव में हैं. वह स्कोर कर रहा है, लेकिन एक खिलाड़ी मैच नहीं जीत सकता,”
  • इसके अलावा उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा
  • “कुछ लोग कहते हैं कि मैदान छोटा है. पर तुम ये पहले से जानते हो। उसके हिसाब से ही खिलाड़ियों का चयन करें. यह वही मैदान है जहां मैंने 1987 में टेस्ट खेला था. यह अब भी वही मैदान है. अगर आप इस आईपीएल को देखें, तो ऐसा लगता है कि यह खत्म हो गया है, जिस तरह से टीमें 270 का स्कोर बना रही हैं, उससे तो यही लग रहा है. स्ट्राइक रेट 150 होने पर भी लोग एंकर को धीमा कह रहे हैं.
  • जब आप पिचों और प्रदर्शन को देखते हैं तो ऐसा ही लगता है. आपको पहली ही गेंद से हिट करना होगा, आप रुक नहीं सकते”

Virat Kohli शीर्ष पर

  • आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं. विराट कोहली 11 मैच में 67.75 की औसत के साथ 542 रनों को अपने नाम कर लिया है.
  • इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक अपने नाम किया है. विराट ने 148.08 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण