धोनी नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को भारत का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर मानते हैं गौतम गंभीर, बयान देकर फिर मचाई सनसनी
Published - 19 May 2024, 10:37 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहा जाता है. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करना उन्हें ना सिर्फ पसंद है बल्कि वो गेम फिनिश भी करना जानते हैं. इसलिए उन्हें भारत का डेथ स्पेशललिस्ट बल्लेबाज बताया जाता है. उन्होंने आईपीएल में भी कई बार साबित किया है. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर एमएस धोनी को महान फिनिशर नहीं मानते हैं. वो इस नए नवेले बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर मानते हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद करके चौंकाया था.
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट फिनिशर
- मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने आक्रामक रवैये और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं.
- अक्सर वह कोई न कोई बयान देकर चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में उन्होंने हार्दिक पंड्या का बचाव करते हुए केविन पैटरसन और एबी डिविलियर्स की काफी बेइज्जती की थी, जिसके बाद कई दिनों तक वो सुर्खियों में थे.
- इसी तरह एक बार फिर गंभीर ने एक और ऐसा बयान दिया है, जिसके बारे में सुनने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल होगा.
- गंभीर ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बल्लेबाज को लेकर बयान दिया है. उनका मानना है कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर नहीं हैं. दरअसल, युवराज सिंह भारत और विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं.
'युवी के प्रदर्शन पर एक नजर'- गौतम
- स्पोर्ट्स कीड़ा से बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
"आपको आंकड़ों पर नजर डालना चाहिए और इस प्रदर्शन को देखना चाहिए. युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप और 2007 दोनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. 2011 विश्व कप में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. आप युवी का प्रदर्शन उठाइये. उसके बाद देखिए उन्होंने भारत के लिए क्या किया है. इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी पारी देखें और 2007 टी20 विश्व कप में उनका प्रभाव देखें. मैंने दुनिया को फिर से यह बताने की कोशिश की है कि युवी ने अपने करियर में क्या हासिल किया है मैं विश्व क्रिकेट को बस ये बातें याद दिलाना चाहता हूं."
- अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "मैं युवी को वनडे और टी-20 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानता हूं. मैंने सफेद गेंद क्रिकेट में उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा. युवी न केवल बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छे हैं. फील्डिंग में उनका प्रदर्शन आश्चर्यजनक है. लेकिन दुर्भाग्य से हम युवी के बारे में कम बात करते हैं."
गंभीर ने युवराज को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
- गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने युवराज सिंह की तारीफ की हो
- वह पहले भी कई मौकों पर युवराज की तारीफ कर चुके हैं. उन्हें आज तक भारत का सफेद गेंद क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी भी कहा जाता है.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर