"पूरे सीजन में ही हमने", 13 मैचों के बाद फूटा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, बताया क्यों मुंबई इंडियंस का हुआ बेड़ागर्क

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"पूरे सीजन में ही हमने", 13 मैचों के बाद फूटा Hardik Pandya का गुस्सा, बताया क्यों मुंबई इंडियंस का हुआ बेड़ागर्क

शनिवार को कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा । पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की टीम ने 158 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 139 रन बना पाई। परिणामस्वरूप, उसने सीजन की अपनी नौवीं हार हासिल की। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मैच गंवा देने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्या कहना है?

कोलकाता की हार से निराश हुए Hardik Pandya!

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि टीम को अच्छी शुरुआत तो मिली थी, लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज उस लय को बरकरार नहीं रख सका। उन्होंने कहा,
  • "यह कठिन मैच था। हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाकी के बल्लेबाज उस शुरुआत को भुना नहीं पाए और गति बरकरार नहीं रख सके। परिस्थितियों को देखते हुए हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोलकाता पार स्कोर तक पहुंच गई थी।"
  • "बाउंड्री से वापस आने वाली हर गेंद गीली होकर वापस आती थी। गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया कि वे विकेट लेते रहें। अगले मैच के लिए हमारी कोई खास योजना नहीं है।"
  • "बस जाओ और जितना हो सके उतना आनंद लो। मेरा शुरू से एक ही मोटो रहा है कि हम अच्छा क्रिकेट खेले। लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।"

मुंबई को मिली 18 रन से हार

  • बात की जाए मैच की तो कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला बारिश से प्रभावित रहे। कोलकाता में मूसलधार वर्षा होने की वजह से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देर से शुरू हुई।
  • केकेआर ने 16 ओवर में वेंकटेश अय्यर की तूफ़ानी पारी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। उनके बल्ले से 21 गेंदों में 42 रन निकले। उनके अलावा नीतीश राणा, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने प्रभावशाली पारी खेली।
  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई मुंबई इंडियंस ने 139 रन बनाने में सफल रही, जिसके चलते उसको 18 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा। हालांकि, ईशान किशन (40) और तिलक वर्मा (32) ने बेहतरीन पारी खेल मैच अपनी टीम के नाम लिखने का प्रयास किया।
  • लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों को अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका। कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रोहित शर्मा (19) का बल्ला भी खामोश रहा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

hardik pandya shreyas iyer KKR VS MI IPL 2024