Suryakumar Yadav: वानखड़े में मुंबई और सीएसके के बीच आईपील 2024 का 29वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में एमआई को 20 रन से हार मिली. इसी मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान अचानक सुर्खियों में आ गए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एक अद्भुत कैच लपका, जो गेम चेंजर साबित हुआ.
अगर मुस्तफिजुर ने यह कैच नहीं लपका होता मुंबई की टीम इस मैच को अपने पक्ष में कर सकती थी. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा नहीं हो सका. सूर्या के विकेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या आपने देखा इस कैच का वीडियो? नहीं तो चलिए हम आपको विस्तार से बताएंगे इस करिश्माई कैच के बारे में, कैसे लगा सूर्या की पारी पर ग्रहण?
मुस्तफिजुर ने बाउंड्री पर लपका Suryakumar Yadav का नामुमकिन कैच
- चेन्नई सुपर के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को तेज तर्रार शुरूआत चाहिए थी वह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने दिला दी थी. पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 7 ओवरो में 70 रनों की पार्टनशिप हुई.
- ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का आगमन हुआ. उनके सामने जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना थे. जिन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद की. जिसे सूर्या ने कट करने की कोशिश की.
- लेकिन, गेंद हवा में सीधा बाउंड्री के पास थर्ड मैन की दिशा में गई. जहां मुस्तफिजुर रहमान फिल्डर के रूप में तैनात थे. जिन्होंने गेंद को हवा में उछाला और बाउंड्री से बाहर आकर दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया.
Ishan Kishan ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
Suryakumar Yadav ✅
Relive Matheesha Pathirana's double-delight over which also included a magnificent catch by Mustafizur Rahman at the ropes 👏👏
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XbSsEiXLgZ
आउट होने के बाद खुद सूर्या को नहीं हुआ विश्वास
- मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इस मैच में चलना काफी महत्वपूर्ण था. क्योंकि, जब किसी मैच में 200 रनों से अधिक का लक्ष्य का पीछा किया जाता है तो टीम को सूर्या जैसे पॉवर हिटर की जरूरत होती है जो कम गेंदों का सामना करते हुए मैच का रूख पलट सके.
- सीएसके के खिलाफ सारी चीजे मुंबई के फेवर में चल रही थी. लेकिन, मथीशा पथिराना ने बैक टू बैक 2 गेंदों में 2 विकेट (ईशान किशन- सूर्यकुमार यादव) लेकर मुंबई की टीम को हार की ओर धकेल दिया. सूर्या इस मैच इस मैच में अपना खाता नहीं खोल सके. उन्हें बिना रन बनाए ही वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
मुंबई को मिली 20 रनों से मिली हार
- चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को 20 रनों से टूर्नामेंट में चौथी हार का सामना करना पड़ा.
- इस मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 63 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. लेकिन, अंत में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.