IPL 2024 खेल रहे इन 4 खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर मिलेगा डेब्यू! एक तो 208 के स्टाइक रेट से कूटता है रन

Published - 15 Apr 2024, 12:11 PM

IPL 2024 खेल रहे इन 4 खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर मिलेगा डेब्यू! एक तो 208 के स्टाइक रेट से कूट...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग हर साल भारतीय क्रिकेट को कुछ नए चेहरे दे जाता है जो आगे चल कर बड़े क्रिकेटर बनते हैं और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे क्रिकेटर हमें आईपीएल के जरिए ही मिले हैं.

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल जैसा धाकड़ ओपनर और रिंकू सिंह जैसा तगड़ा फिनिशर मिला. ये दोनों भी टीम इंडिया में अपनी जगह बना चुके हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और संभवत: विश्व कप के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है. आईए ऐसे 4 क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं...

रियान पराग

  • रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. वे इस टीम से 2019 से जुड़े हुए हैं.
  • 2023 तक उनका प्रदर्शन साधारण रहा था बतौर क्रिकेटर उन्हें तवज्जो नहीं मिलती थी.
  • आईपीएल 2023 के बाद से इस क्रिकेटर ने अपने खेल में करिश्माई परिवर्तन किया है.
  • घरेलू क्रिकेट के सभी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रनों काल अंबार लगाने के बाद उनका बल्ला आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी जमकर बोल रहा है.
  • वे सीजन के शुरुआती 6 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 284 रन बना चुके हैं.
  • अगर उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही तो वे जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

अभिषेक शर्मा

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एसआरएच की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने तूफानी बल्लेबाजी से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल जीता है.
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर एसआरएच के लिए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले अभिषेक 5 मैचों में 208 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बना चुके हैं.
  • वे स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- ‘उसके आगे गेंदबाज कांपने लगे हैं, टीमों में दशहत है’, शिवम दुबे की बल्लेबाजी के कायल हुए कोच, दिया सनसनीखेज बयान

मयंक यादव

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खोज माना जा रहा है.
  • इसी सीजन एलएसजी से आईपीएल डेब्यू करने वाले मयंक ने 150 से उपर की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम में दहशत पैदा कर दी है.
  • शुरुआती 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी है जो 157 के करीब थी.
  • मयंक की गेंदबाजी देख उन्हें टी 20 विश्व कप का दावेदार बताया जा रहा है लेकिन अगर विश्व कप में जगह नहीं मिली तो उन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका मिल सकता है.
  • इंजरी की वजह से फिलहाल क्रिकेट से बाहर मयंक 3 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं.

यश ठाकुर

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एलएसजी के लिए मयंक यादव के साथ ही यश ठाकुर (Yash Thakur) भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
  • 26 साल के यश 5 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा है. यश को भी जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- “मैनें इतना घटिया गेंदबाज पूरी जिंदगी में नहीं देखा”, हार्दिक पंड्या पर बौखलाया भारत का ये पूर्व ओपनर, जमकर लगा डाली क्लास

Tagged:

ZIM vs IND abhishek sharma Mayank Yadav Yash Thakur IPL 2024 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.