"मैनें इतना घटिया गेंदबाज पूरी जिंदगी में नहीं देखा", Hardik Pandya पर बौखलाया भारत का ये पूर्व ओपनर, जमकर लगा डाली क्लास
"मैनें इतना घटिया गेंदबाज पूरी जिंदगी में नहीं देखा", Hardik Pandya पर बौखलाया भारत का ये पूर्व ओपनर, जमकर लगा डाली क्लास

Hardik Pandya: 14 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच एक जोरदार और रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी.

मैच का परिणाम सीएसके के पक्ष में रहा और मैच के बाद सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार एकबार फिर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हुए. पांड्या को उनकी खराब कप्तानी और गेंदबाजी की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर ने हार्दिक की तीखी आलोचना की है.

पूर्व क्रिकेटर के निशाने पर Hardik Pandya

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 2024 की कमेंट्री कर रहे हैं.
  • चेन्नई से मुंबई की हार के बाद सुनील गावस्कर का गुस्सा एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर फूटा.
  • गावस्कर ने हार्दिक की कप्तानी की आलोचना तो की ही उनकी गेंदबाजी पर जमकर भड़के.
  • गावस्कर ने कहा कि, हार्दिक ने जैसी घटिया गेंदबाजी की वैसी गेंदबाजी मैंने अपने पूरे करियर में नहीं देखी है.
  • गावस्कर ने कहा कि हार्दिक आखिरी ओवर फेंकने आए ही क्यों. क्या वे एमएस धोनी से छक्के खाने आए थे.
  • बता दें कि पांड्या सीएसके की पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए थे.
  • उस ओवर में 26 रन पड़े. एमएस धोनी ने उन्हें आखिरी 4 गेंदों में लगातार 3 छक्के सहित 20 रन कूटे.
  • इस ओवर का मुंबई की हार में बड़ा रोल रहा. मुंबई को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य मिला था और टीम 186 रन बना सकी और 20 रन से हारी. पांड्या ने 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- पैर टूटे, लेकिन हौसला नहीं, कुर्सी पर बैठे-बैठे गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे मोहम्मद शमी, वायरल हुआ भावुक VIDEO 

कप्तानी की आलोचना क्यों?

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद से ही आलोचना का शिकार रहे हैं.
  • माना जा रहा था कि आईपीएल के दौरान वे अपनी कप्तानी और प्रदर्शन आलोचकों का मुँह बंद कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
  • हार्दिक ने बतौर कप्तान चौंकाने वाले और निराशाजनक निर्णय लेकर अपने विरोधी खुद बढ़ लिए हैं.
  • जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज टीम में होते हुए वे कभी खुद गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं तो कभी मफाका से करवाते हैं तो कभी मोहम्मद नबी से करवाते हैं.
  • सीएसके के खिलाफ मैच में भी बुमराह तीसरे गेंदबाज के रुप में नजर आए. बल्लेबाजी क्रम में भी अगर ओपनिंग स्लॉट को छोड़ दिया जाए तो हर मैच में बल्लेबाजों के क्रम में परिवर्तन नजर आता है.
  • अपने गलत फैसलों से पांड्या ने मुंबई और अपनी दोनों की परेशानी बढ़ा दी है.

कभी फैसले का समर्थन किया था

  • रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जब मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया तो इस फैसले का देश भर में भारी विरोध हुआ था.
  • सुनील गावस्कर उन चंद बड़े नामों में थे जिन्होंने हार्दिक को कप्तानी देने के फैसले का समर्थन किया था. उन्होंने रोहित से दबाव हटाने की बात कही थी.
  • 6 मैच का परिणाम और हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान और खिलाड़ी प्रदर्शन देखने के बाद उनके सुर बदल गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘उसके आगे गेंदबाज कांपने लगे हैं, टीमों में दशहत है’, शिवम दुबे की बल्लेबाजी के कायल हुए कोच, दिया सनसनीखेज बयान