oppositions-are-in-fear-of-shivam-dube-said-csk-bowling-coach-eric-simons

Shivam Dube: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे एक अलग ही रंग में दिख रहे हैं. मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले ऑलराउंडर पहली गेंद से ही विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं और जमकर धुनाई कर रहे हैं. आलम यह है कि शिवम दुबे (Shivam Dube) के क्रीज पर उतरते ही विपक्षी कप्तान अपनी रणनीतियां बदलने लगता है तो गेंदबाज गेंद को सही दिशा और जगह पर डालने के लिए मशक्कत करने लगता है.

क्योंकि गेंद अगर सही तरीके से शिवम के बल्ले से पास पहुँच गई तो फिर वो स्टेडियम के बाहर ही दिखेगी. तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भी उन्होंने तूफानी अर्धशतक लगाया था. इस पारी के बाद सीएसके के दिग्गज ने उनकी जमकर प्रशंसा की है.

Shivam Dube से डरने लगे हैं कप्तान

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक लगाने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) की सीएसके के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने जमकर तारीफ की है.
  • उनका कहना है कि शिवम ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों में डर का माहौल बना दिया है. वो जब भी क्रीज पर उतरता है तो विपक्षी कप्तान स्पिनर्स को गेंदबाजी से हटा लेते हैं.
  • उन्हें पता है कि शिवम के सामने स्पिनर 2 ओवर भी रहे तो मैच उनके हाथ से निकल जाएगा. इसलिए शिवम के सामने तेज गेंदबाजों को लाया जाता है लेकिन तेज गेंदबाज भी बेअसर साबित हो रहे हैं.
  • शिवम दुबे में अब गेम को नियंत्रित करने की क्षमता आ गई है. बता दें कि एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनके सामने स्पिनर्स को नहीं रखने का फैसला लिया था.

IPL 2024 में बरस रहे हैं दुबे के बल्ले से छक्के

  • आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके शिवम दुबे (Shivam Dube) के बल्ले से जैसे छक्के बरस रहे हैं.
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 38 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी में उन्होंने 2 छक्के जड़े थे. सीजन के 6 मैचों में 60.50 की औसत और 163.51 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल 242 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 15 छक्के देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर

विश्व कप में मिल सकता है मौका

  • टी 20 विश्व कप के दृष्टिकोण से शिवम दुबे (Shivam Dube) का फॉर्म काफी अहम है.
  • भारतीय टीम को स्क्वॉड में एक ऐसा मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज चाहिए जो बीच के ओवरों में बड़े शॉट खेलते हुए रन गति को बनाए रख सके और इस रोल में वो बिल्कुल फिट बैठते हैं.
  • वे आईपीएल में भी मध्यक्रम में बैटिंग करते हुए ही गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हैं. अगर शुरुआती 6 मैच की तरह बाकी के कुछ मैच में भी उनका प्रदर्शन रहा तो वे विश्व कप स्कवॉड में निश्चित रुप से दिखेंगे.
  • बता दें कि अफगानिस्तान सीरीज के दौरान भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
  • इस सीरीज के बाद से ही दुबे को विश्व कप में शामिल करने की मांग चल रही है.

ये भी पढ़ें- विराट नहीं, इस खिलाड़ी को मिला टी20 वर्ल्ड कप में मौका, तो कटा देगा नाक, IPL में टेस्ट की औसत से बना रहा है रन!