विराट नहीं, इस खिलाड़ी को मिला टी20 वर्ल्ड कप में मौका, तो कटा देगा नाक, IPL में टेस्ट की औसत से बना रहा है रन!

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. पिछले 2 महीने के बीच कई बार मीडिया में ऐसी खबरें चलती रही हैं कि टी 20 विश्व कप से विराट कोहली को बाहर रखा जा सकता है. इसकी वजह उनका स्ट्राइक रेट बताई जाती है. लेकिन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से कोहली ने अपने खिलाफ उठ रहे तमाम आवाजों को दबा दिया है.

वे इस सीजन में फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं. अपने प्रदर्शन के आधार पर विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप में अपनी जगह तय कर ली है. इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए. लेकिन एक ऐसा भी क्रिकेटर है जिसे अगर विश्व कप में मौका दिया गया तो वो टीम इंडिया की नैया डुबो सकता है.

Virat Kohli की जगह इस खिलाड़ी को रखें बाहर!

  • बीसीसीआई को विराट कोहली (Virat Kohli) को निश्चित रुप से विश्व कप में जगह देनी चाहिए. वे भारतीय बलेलबाजी की रीढ़ हैं.
  •  एक खिलाड़ी जिसकी गिनती देश के बड़े बल्लेबाजों में होती है उसकी जगह टी 20 विश्व कप में बिल्कुल नहीं बन रही है. खिलाड़ी का नाम है केएल राहुल (KL Rahul).
  • राहुल विश्व कप खेलने के लिए ओपनिंग बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं ताकि उनके लिए मौका बने.
  • वे असफल साबित हो रहे हैं और उनके लिए आईपीएल 2024 के हर मैच के बाद मौके कम होते जा रहे हैं.
  • ये बात हम खुद नहीं बल्कि उनका प्रदर्शनकह रहा है. आप खुद आंकड़े देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि, इस तरह का सवाल हम क्यों उठा रहे हैं.

ये भी पढे़ं- पैर टूटे, लेकिन हौसला नहीं, कुर्सी पर बैठे-बैठे गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे मोहम्मद शमी, वायरल हुआ भावुक VIDEO 

इस वजह से नहीं बन पाएगी जगह

  • केएल राहुल (KL Rahul) मूल रुप से एक बल्लेबाज हैं. वनडे विश्व कप में उन्हें विकेटकीपर के रुप में एडजस्ट किया गया था ताकि एक गेंदबाज या बल्लेबाज की जगह बन सके.
  • टी 20 विश्व कप में स्थिति बिल्कुल दूसरी है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम के पास ऋषभ पंत, संजू सैमसन के रुप में बेहतर विकल्प हैं जो केएल राहुल से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • राहुल एलएसजी के लिए ओपनिंग करते हैं जबकि पंत और सैमसन मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं.
  • रोहित, गिल और जायसवाल के रहते किसी और को ओपनिंग के तौर पर मौका मिलना मुश्किल है. इसलिए ये भी राहुल की कमजोर कड़ी है.

आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर

  • अगर बतौर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 34 की औसत से 204 रन बनाए हैं.
  • उनका स्ट्राइक रेट 138.78 का रहा है. एक ओपनर के लिए ये स्ट्राइक रेट बेहद साधारण है. वहीं पंत ने 6 मैचों में 157 की स्ट्राइक रेट से 194 और सैमसन ने 6 मैचों में 155 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं.
  • ये दोनों बल्लेबाज मीडिल ऑर्डर में खेलते हैं. इस तरह प्रदर्शन के मामले में इन दोनों से राहुल पीछे हैं और ओपनर के साथ साथ मीडिल ऑर्डर में भी वे जगह बनाते हुए नहीं दिखते हैं.
  • इन साधारण आंकड़ों के बावजूद अगर उन्हें टीम में जगह दी जाती है तो नुकसान उठाना पड़ सकता है.
  • रही विकेटकीपिंग के बात, तो टीम इंडिया के पास विकल्प की कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर