विराट या फाफ नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी IPL 2024 में बना RCB का लकी चार्म, जब से की एंट्री टीम नहीं हारी कोई मैच
Published - 19 May 2024, 05:38 PM | Updated - 24 Jul 2025, 01:15 AM

बैक टू बैक छह मैच में हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी शिकस्त देकर आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच का टिकट हासिल किया। जबकि कुछ समय पहले तक अटकलें लगाई जा रही थी कि बैंगलुरु की टीम प्लेऑफ़ में जा पाएगी। लेकिन उन्होंने दमदार वापसी करते हुए अपने मुश्किल काम को भी आसानी से संभव कर दिखाया। वहीं, अब कहा जा रहा है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी की एंट्री ने RCB की किस्मत को पूरी तरह से बदल डाला।
इस खिलाड़ी ने बदली RCB की किस्मत!
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के आईपीएल 2024 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी। सीजन का अपना दूसरा मैच जीतने के बाद उसको लगातार छह मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी।
- इसकी वजह से RCB कई समय तक आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के दसवें पायदान पर मौजूद थी। ऐसे में कहा जा रहा था कि बैंगलुरु के प्लेऑफ़ में जाने की संभावनाएं ना के बराबर हैं।
- लेकिन जैसे ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 साल के खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, टीम की किस्मत बदल गई। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह हैं।
- दरअसल, उन्हें शुरुआती मुकाबलों में ड्रॉप किया गया था। हालांकि, स्वप्निल सिंह को जब से अंतिम एकादश में शामिल किया गया है तब से RCB जीत का परचम लहरा रही है।
RCB ने जीते बैक टू बैक छह मैच
- गौरतलब है कि 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया मैच स्वप्निल सिंह का आईपीएल 2024 का पहला मैच था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
- इसके बाद उन्हें लगातार टीम का हिस्सा बनाया गया और RCB जीत का स्वाद चखती दिखाई दी। ऐसे में अब फैंस का कहना है कि अगर स्वप्निल सिंह को एलिमिनेटर मैच में शामिल किया जाए तो टीम इस भिड़ंत को अपने नाम कर सकती है।
- हालांकि, बतौर गेंद भी स्वप्निल सिंह कमाल के नजर आए हैं। छह मैच की छह पारियों में उन्होंने 8.76 इकॉनमी और 19 की औसत से छह विकेट झटकी है। बता दें कि आरसीबी एलिमिनेटर मैच 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर