Ruturaj Gaikwad

रविवार को ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2024 का अपना दूसरा शतक जड़ने से चूक। लेकिन चेपोक में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। उनकी इस पारी की मदद से चेन्नई ने हैदराबाद को 213 रन का लक्ष्य दिया। अपने इसी प्रदर्शन के चलते ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। 

Ruturaj Gaikwad ने खेली तूफ़ानी पारी 

  • चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर जायंट्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने गेंदबाजी का फैसला किया।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। तबड़तोस अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने 54 गेंदों में 98 रन बनाए और चेन्नई के स्कोर को 212 तक पहुंचाया।
  • हालांकि, इस दौरान उन्हें डेरील मिचेल का भी साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की बड़ी साझेदारी हुई। सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में खोया। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें शाहबाज अहमद के हाथों आउट करवाया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 213 रन का टारगेट

  • ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और डेरील मिचेल के अलावा शिवम दुबे ने बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर में योगदान दिया। उनके बल्ले से 20 गेंदों में 39 रन निकले।
  • 19.2 ओवर में ऋतुराज गायकवाड का विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी आए और उन्होंने पांच रन जड़कर सीएसके के रनों में इजाफा किया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबजो ने विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष किया। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट के हाथों एक-एक सफलता लगी। ऋतुराज गायकवाड भले ही अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी से फैंस के दिलों को जीत लिया।
  • इसलिए सोशल मीडिया दर्शकों ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ़ों के पुल बांधे। इस बीच कुछ प्रशंसक उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में शामिल करने की भी मांग करते दिखे। आइए देखते हैं कि ऋतुराज गायकवाड की पारी पर फैंस ने कैसे-कैसे रिएक्शन है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Ruturaj Gaikwad की पारी पर फैंस के रिएक्शन