T20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरा केएल राहुल साबित होगा ये खिलाड़ी, बड़े मौकों पर हमेशा दे देता है धोखा

Published - 13 May 2024, 01:45 PM

T20 वर्ल्ड कप में दूसरा KL Rahul साबित होगा ये खिलाड़ी, बड़े मौकों पर हमेशा दे देता है धोखा

KL Rahul: एक जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआत होने जा रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम ने भी मार्की टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि अनुभवी भारतीय खिलाडी केएल राहुल विश्व कप का हिस्सा नही होंगे.

टी20 क्रिकेट में बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद उन्हें (KL Rahul) टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने एक ऐसा खिलाड़ी को टीम में जगह दे दी है जो बड़े मौको पर अक्सर फेल हो जाता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि यह खिलाड़ी विश्व कप में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

T20 वर्ल्ड कप में दूसरा KL Rahul साबित होगा ये खिलाड़ी!

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 जून सुबह छह बजे खेला जाएगा, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका का कनाडा से सामना होगा. वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी.
  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत ट्रोफी नही जीत सका. 19 नवम्बर को खिताबी मुकाबले में उसको ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार झेलनी पड़ी.
  • ऐसे में अब टीम इंड़िया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर करोड़ो भारतीयों के जख्मो पर मरहम लगाना चाहेगी. हालांकि, इस बीच कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का चयन करने में एक गलती कर दी है.
  • उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को मौक़ा दिया है जो दूसरा केएल राहुल (KL Rahul) साबित हो सकता है. जिस खिलाड़ी का हम जिक्र कर रहे हैं वो और कोई नही बल्कि भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा हैं.

ऐसा रहा है बड़े टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने विश्व कप के 28 मुकबले खेले हैं. इस दौरान वह 60.57 की औसत से 1575 रन बना पाए हैं. वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नौ मैच में उनके नाम 271 रन दर्ज हैं.
  • बात की जाए बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच की तो 18 मैच की 19 पारियों में उनके बल्ले से 76.84 के स्ट्राइक रेट से 541 रन निकले हैं. नौ सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा 48.57 की एवरेज से 340 रन ही जड़ सके.
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.89 रहा. ऐसे प्रदर्शन के बाद फैन्स रोहित शर्मा की तुलना केएल राहुल से कर रहे हैं. दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) का स्ट्राइक रेट कुछ खास नही रहा है.
  • इसलिए भारतीय टीम के समर्थको का कहना है कि रोहित शर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के गले का फांस बन सकते हैं. बहरहाल, आईपीएल 2024 में हिटमैन का बल्ला जमकर गरजा है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team kl rahul Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर