RCB पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, CSK के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, संकट में प्लेऑफ़

Published - 13 May 2024, 02:20 PM

RCB पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, CSK के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, संकट में प्ल...

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल का 17वां सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। बैक टू बैक सात झेलने के बाद टीम लय में लौटी है. शुरूआती सीजन में आरसीबी के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन अब टीम का प्रदर्शन संतुलित नजर आ रहा है. बेंगलुरु को अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है, जो कि उसके लिए प्लेओफ़ में जगह बनाने के लिहाज से बेहद जरूरी है. लेकिन इससे पहले टीम पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. RCB के दो खूंखार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

RCB पर टूटा दुखों का पहाड़

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच खत्म होने को आया है. 19 मई को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सीजन का अपना अंतिम मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
  • यह भिडंत 18 मई को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में होगा. फाफ डु प्लेसिस एंड कम्पनी के लिए प्लेओफ़ का टिकट हासिल करने के लिहाज से जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि, इससे पहले आरसीबी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.
  • दरअसल, टीम के खूंखार खिलाड़ी विल जैक्स नेशनल ड्यूटी के चलते स्वदेश लौट गए हैं. उनके अलावा रीस टोपले भी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का RCB का साथ छोड़ना अच्छी खबर नही है.

इस वजह से छोड़ा RCB का साथ

  • गौरतलब है कि विल जैक्स और रीस टोपले ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करने के लिए अपने देश वापिस लौट गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में अपनी राष्ट्रिय टीम के अहम खिलाड़ी होंगे.
  • हालांकि, विल जैक्स का बाहर होना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मुश्किल हो सकता है. क्योकि मिडिल ऑर्डर में उन्होंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है.
  • 8 मैच की आठ पारियों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली.
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि जोस बटलर और लियम लिविंगस्टोन भी राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा नही होंगे. इन दोनों ने भी अपनी-अपनी टीमों का साथ छोड़ दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम

  • टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 Will Jacks
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर