IPL इतिहास में KKR टीम के साथ हुआ बड़ा झोल, लाखों की चीज के लिए खर्च करनी पड़ी करोड़ों की रकम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Scam happened with KKR in IPL had to spend crores of rupees for lakhs

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2204) केकेआर के लिए अबतक अच्छा सीजन साबित हुआ है. टीम शुरुआती 7 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर (KKR) का 17 वें सीजन के प्लेऑफ में पहुँचना तय माना जा रहा है. कुल मिलाकर लंबे समय बाद ये सीजन केकेआर के लिए अच्छा जा रहा है. टीम के साथ बस एक चीज गलत हुई है जिसका खामियाजा टीम को हर मैच में भुगतना पड़ रहा है.

बुरी तरह लुटी आईपीएल में KKR टीम

  • आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में केकेआर (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर 24.75 करोड़ खर्च करते हुए उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था.
  •  जिस तरह का प्रदर्शन स्टार्क का रहा है उसे देखते हुए क्रिकेट को कम समझने वाले फैन भी आसानी से कह सकते हैं कि ये खिलाड़ी इतनी बड़ी रकम डिजर्व नहीं करता.
  • स्टार्क मैच दर मैच महंगे साबित हो रहे हैं. वे खिलाड़ी जिन्हें केकेआर ने 20 लाख में खरीदा था वे भी स्टार्क से ज्यादा बेहतर हैं. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा इसके बड़े उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के OUT होने वाले विवाद पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, अंपायर के फैसले को बताया सही, VIDEO वायरल

आरसीबी के खिलाफ मैच लगभग हरवा दिया था

  • 21 अप्रैल को आरसीबी और केकेआर (KKR) के बीच मैच खेला गया था. आखिरी ओवर में आरसीबी को जीतने के लिए 21 रन चाहिए था.
  • केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दिया. करण शर्मा ने स्टार्क को तीन छक्के लगाकर मैच लगभग आरसीबी को जीता दिया था.
  • करण शर्मा एक गेंद को स्टार्क की तरफ खेल बैठे और स्टार्क ने उस कैच को पकड़ लिया. इसी वजह से केकेआर वो मैच जीत सकी. वरना स्टार्क ने वो मैच केकेआर को हरवा दिया था.

IPL 2024 में प्रदर्शन पर नजर

  • मिचेल स्टार्क  (Mitchell Starc) मौजूदा सीजन के 7 मैचों में 25 ओवर फेंक चुके हैं जिसमें उन्हें 11 से ज्यादा की इकोनॉमी से 287 रन लुटाए हैं. इस दौरान वे सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं.
  • ऐसे प्रदर्शन के लिए 25 करोड़ का खर्च कोई भी टीम अफोर्ड नहीं कर सकती. फिलहाल केकेआर की यही स्थिति है.
  • टीम शायद अब यही चाहती है कि स्टार्क बड़े मैचों में कुछ कमाल करें. वरना अब तक वे निराशाजनक रहे हैं और इस प्रदर्शन के आधार पर शायद ही उन्हें केकेआर (KKR) रिटेन करे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इंग्लैंड में जाकर करुण नायर ने गेंदबाजों को बनाया अपना गुलाम, चौकों-छक्कों की बारिश कर ठोका दोहरा शतक

kkr mitchell starc Kolkata Knight Riders IPL 2024