विराट कोहली के OUT होने वाले विवाद पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, अंपायर के फैसले को बताया सही, VIDEO वायरल

Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 21 अप्रैल को आरसीबी और केकेआर (KKR vs RCB) के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच को कोलकाता ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जीता. मैच तो समाप्त हो गया है लेकिन इससे संबंधित एक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. ये विवाद विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा हुआ है इसलिए इसके लंबा चलने की उम्मीद है. इस मुद्दे पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बयान देकर मामले को संभालने की कोशिश की है. आईए आपको इस विवाद और इरफान पठान (Irfan Pathan) के बयान से अवगत कराते हैं.

Virat Kohli के आउट होने पर विवाद

  • केकेआर के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर की हर्षित राणा की फेंकी पहली गेंद विराट कोहली (Virat Kohli) के कमर के पास आई.
  • गेंद उनके बल्ले से लगते हुए हवा में चल गई राणा ने कैच लपकते हुए आउट की अपील की और फिल्ड अंपायर ने आउट दे दिया.
  • विराट इस गेंद को नो बॉल मान रहे थे और उन्होंने डीआरएस ले लिया. थर्ड अंपायर ने भी उन्हें राहत नहीं और आउट करारा दे दिया.
  • इसके बाद तो मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि इसमें दुनियाभर के तमाम दिग्गज से लेकर फैंस कूद पड़े.

फैसले पर भड़के विराट

  • थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखे.
  • उन्हें इस बात को कबूल करना मुश्किल हो रहा था कि ऊपर जाती डिलिवरी को आखिरी नो बॉल क्यों नहीं दिया गया.
  • पवेलियन लौटने से पहले विराट ने अंपायर के साथ तर्क भी किया.
  • हालांकि स्टार स्पोर्ट्स ने स्पष्ट तरीके से दिखाया था की विराट क्रीज के बाहर खड़े थे और गेंद उनके कमर के नीचे की तरफ आ रही थी.
  • नियम के मुताबिक अगर आप क्रीज के बाहर खड़े हैं तो फिर नो बॉल की संभावना कम हो जाती है. विराट के केस में यहां गेंद नीचे भी जा रही थी. इसलिए भी वो नो बॉल नहीं थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैमरन ग्रीन ने बाज की तरह हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, तो विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

इरफान पठान ने गेंद को बताया लीगल

  • विराट कोहली (Virat Kohli) आउट थे या नॉट आउट. इस पर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बयान देते हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की है.
  • इरफान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में इरफान कहते हैं.
  • बीसीसीआई ने इस सीजन की शुरुआत से पहले ही सभी खिलाड़ियों की वेस्ट की लंबाई को मापा था ताकि ऐसी स्थिति से निपटा जा सके.
  • केकेआर के खिलाफ मैच में विराट क्रीज के थोड़ा आगे खड़े थे. गेंद स्लोअर डिलीवरी थी और सीधे उनके बल्ले पर लगी थी. अगर गेंद तेज होती तो शायद नो बॉल होती.
  • अचानक अगर आप देखेंगे तो ये नो बॉल लगेगी. लेकिन ये डिलीवरी लीगल थी. गेंद नीचे की तरफ जा रही थी और विराट के कमर के नीचे थी.
  • इसलिए इस पर विवाद नहीं होनी चाहिए. ये बिल्कुल लीगल गेंद थी.
  • विराट कोहली का अंपायर के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त करने वाला नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्तों पर नवजोत सिंह सिद्धू का चौंकाने वाला खुलासा, बोले – “वो दोनों दुश्मन…”