VIDEO: इंग्लैंड में जाकर करुण नायर ने गेंदबाजों को बनाया अपना गुलाम, चौकों-छक्कों की बारिश कर ठोका दोहरा शतक

Karun Nair : भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है. इस लीग में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के क्रिकेटर भारत में मौजूद हैं. लेकिन भारतीय खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) इसके ठीक उलट इंग्लैंड में मौजूद हैं और काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में नॉर्थपंटनशायर के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक चर्चा में आ गए हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. आइये उनकी इस पारी पर डालते हैं एक नजर…

Karun Nair ने दोहरा शतक ठोक खींचा लोगों का ध्यान

  • ग्लेमॉर्गन के खिलाफ नॉर्थपंटनशायर के लिए करुण नायर (Karun Nair) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.
  • टेस्ट फॉर्मेट के इस मैच में करुण नायर ने वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 253 गेंदों में 202 रन की नाबाद पारी खेली.
  • इस पारी में नायर ने 21 चौके और 2 छक्के लगाए.
  • उनके दोहरे शतक के दम पर ही नॉर्थपंटनशायर ग्लेमॉर्गन के पहली पारी के 271 रन के जवाब में 605 रन बनाकर 334 रन की बड़ी लीड ले ली है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और गौतम गंभीर के रिश्तों पर नवजोत सिंह सिद्धू का चौंकाने वाला खुलासा, बोले – “वो दोनों दुश्मन…”

सेलिब्रेशन वीडियो वायरल

  • करुण नायर (Karun Nair) लंबे समय से क्रिकेट के बड़े परिदृश्य से गायब हैं.
  • भारत में वे विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. हाल फिलहाल में उनके बल्ले से ऐसी कोई पारी नहीं आई थी जिसने उन्हें सुर्खियां दी हों.
  • काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने के बाद वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. नायर को भी इस दोहरे शतक की अहमियत पता है.
  • इसी वजह से दोहरे शतक के बाद उन्होंने इसको सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. नायर ने हेलमेट उतारकर बल्ले को घुमाते हुए अपनी बेहतरीन पारी का जश्न मनाया.

IPL में नहीं मिला खरीददार

  • आईपीएल 2024 के लिए पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में करुण नायर (Karun Nair) को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. इसी के बाद उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में जाने का फैसला लिया.
  • 2017 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे नायर को पिछले 3-4 साल में आईपीएल में भी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. 2023 में वे आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल पाए.
  • 2019 और 2020 में सिर्फ 5 मैच खेल पाए. 2013 से 2022 के बीच में 76 मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए 1496 रन उन्होंने बनाए हैं.
  • वहीं भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में 374 रन, 2 वनडे में 46 रन उन्होंने बनाए हैं.
  • वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज नायर लंबे समय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सफलता नही मिली है.

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: अंपायर से लड़ाई से पहले ये हरकत कर बैठे थे विराट कोहली, NO-BALL विवाद के बाद मचा बवाल