"बुमराह का छोटा भाई", SRH के खिलाफ संदीप शर्मा की गेंदबाजी ने लूटी महफ़िल, तो हेनरिक क्लासेन के भी दीवाने हुए फैंस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"बुमराह का छोटा भाई", SRH के खिलाफ Sandeep Sharma की गेंदबाजी ने लूटी महफ़िल, तो हेनरिक क्लासेन के भी दीवाने हुए फैंस

Sandeep Sharma: शुक्रवार को आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. चेन्नई के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई पैट कमिंस एंड कमिंस की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन का टारगेट सेट किया. इस दौरान राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और संदीप शर्मा की गेंदबाज़ी से फैन्स काफी खुश हुए. दूसरी ओर, अन्य बल्लेबाजों को अपने फ्लॉप प्रदर्शन के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Rahul Tripathi ने खेली ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

  • चेन्नई के एम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदाराबद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया.
  • टॉस जीतकर संजू सैमसन ने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया, जिसके बाद SRH 175 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी. हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
  • सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एडन मार्क्रम एक रन ही जड़ सके. इस बीच ट्रेविस हेड और राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर हैदराबाद को मैच में बनाए रखा.

Heinrich Klaasen ने खेली बेहतरीन पारी

  • ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि भारतीय युवा बल्लेबाज़ के बल्ले से 15 गेंदों में 37 रन निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 246.67 का रहा.
  • उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर हैदराबाद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित कर पाई. ऐसे में फैन्स राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन की बल्लेबाज़ी से बेहद खुश हुए.
  • इसलिए सोशल मीडिया पर दोनों बल्लेबाजों की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दिए. वहीं, अन्य बल्लेबाजों को उनके फ्लॉप प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई.
  • इनके अलावा दर्शक संदीप शर्मा की गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित दिखे, जिन्होंने हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा विकेट दिलाया. ट्रेविस हेड का विकेट भी संदीप शर्मा के नाम रहा.

Sandeep Sharma की फैन्स ने बांधें तारीफों के पुल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins Sanju Samson SRH vs RR IPL 2024 SRH vs RR 2024