राजस्थान का डूब रहा जहाज, तो RCB कर रही है वार, एलिमिनेटर में जो हारा वो बाहर, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB Eliminator: राजस्थान का डूब रहा जहाज, तो RCB कर रही है वार, एलिमिनेटर में जो हारा वो बाहर, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

बुधवार को आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाना है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) से होने वाला है. इस मैच की विजेता टीम क्वालीफायर 2 का टिकट हासिल कर लेगी, जबकि हार झेलने वाली टीम का अभियान समाप्त हो जाएगा. ऐसे में दोनों टीम जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी. लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं RR vs RCB मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

RR vs RCB: दबाव में होगी राजस्थान की टीम!

  • संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत की थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम अपनी लय खोती नजर आई है. बैक टू बैक चार मुकाबलों में राजस्थान के हाथों हार लगी है.
  • आरआर ने अपना आखरी मुकाबला 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीता था. इसके बाद से उसको हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चुनौती देना राजस्थान रॉयल्स के लिए बिलकुल आसान नही होने वाला है.
  • जोस बटलर के स्वदेश लौट जाने की वजह से टॉम-कोहलर कैडमोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, यशस्वी जायसवाल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का ज्यादा दबाव होगा. 

जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी बेंगलुरु 

  • शायद ही किसी ने सोचा होगा कि लगातार छह मैच हार चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. आरसीबी और उसके फैन्स के लिए आईपीएल 2024 का पहला पड़ाव बिलकुल भी आसान नही रहा था.
  • क्योंकि एक मैच जीतने के बाद बेंगलुरु को बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी. इसके बावजूद टीम ने हार नही मानी और धमाकेदार वापसी कर प्लेओफ़ का टिकट हासिल किया.
  • इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अच्छी लय में है. अपने पिछले छह मैच जीतने के बाद टीम एलिमिनेटर मैच पर भी कब्जा करना चाहेगी, ताकि वो क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई कर जाए.

RR vs RCB मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत 

विराट कोहली बनाम ट्रेंट बोल्ट

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खूंखार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है. 14 मुकाबलों में वह 700 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं.
  • ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट विराट कोहली को जल्दी आउट करना चाहेंगे. उनके पास पावरप्ले में विकेट लेने की काबिलियत है, जिसक इस्तेमाल ट्रेंट बोल्ट इस अहम मैच में करना चाहेंगे.

संजू सैमसन बनाम मोहम्मद सिराज

  • जोस बटलर की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन के कंधो पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी होगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उन्हें अपने देश लौटना पड़ा है.
  • इसलिए संजू सैमसन टीम के लिए बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे. लेकिन उनके सामने मोहम्मद सिराज की चुनौती होगी, जो उन्हें जल्दी आउट कर अपनी टीम की मुश्किल कम करने की कोशिश करेंगे.

रजत पाटीदार बनाम युज़वेंद्र चहल

  • युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने भी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. मध्यक्रम में वह आरसीबी का दारोमदार संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
  • 14 मुकबले खेलते हुए 12 पारियों में रजत पाटीदार पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए कप्तान संजू सैमसं अपमे अनुभवी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RR vs RCB मैच में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?

  • बात की जाए RR vs RCB मैच में मौसम के हाल की तो बुधवार को अहमदाबाद में बारिश होने की कोई गुंजाईश नही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के दौरान असमान बिलकुल साफ रहेगा.
  • 44-30 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की वजह से खिलाडियों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ सकता है. इसके अलावा नमी का स्तर 22 फीसदी तक हो सकता है, जबकि हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है.
  • वहीं, नजर डाले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. हालांकि, स्पिनर्स और सीमर्स भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं.

राजस्थान-बेंगलुरु की टीमें

  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Sanju Samson RR vs RCB IPL 2024