RR vs RCB मुकाबले में होने वाली है ये 3 कांटे की टक्कर, जिसका चल गया दांव हासिल करेगा क्वालीफायर का टिकट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs RCB मुकाबले में होने वाली है ये 3 कांटे की टक्कर, जिसका चल गया दांव हासिल करेगा क्वालीफायर का टिकट

RR vs RCB: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का 17वां संस्करण अपने अंतिम पड़ाव पर है. शुक्रवार को सीजन का फाइनल मैच खेलने वाली दूसरी टीम मिल जाएगी. लेकिन इससे पहले 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नॉकआउट मैच में एक-दूसरे से भिड़ने वाली है.

अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. क्वालीफायर-2 का टिकट हासिल करने के लिहाज से बेंगलुरु और राजस्थान के लिए RR vs RCB मैच काफी जरूरी है. लिहाजा, दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों की जंग RR vs RCB मैच के रोमांच को दोगुना कर देगी.

RR vs RCB मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर

विराट कोहली बनाम ट्रेंट बोल्ट

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2024 में खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ओपनिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है.
  • किंग कोहली ने 14 मुकाबलों की 14 पारियों में पांच अर्धशतक और एक शतक की मदद से 708 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 64.36 और स्ट्राइक 155.60 का रहा है. इसी के साथ वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.
  • ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के कंधो पर पावरप्ले में ही विराट कोहली को आउट करने का होगा, ताकि वो शुरुआती ओवर्स में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बैकफूट पर धकेल दे.

संजू सैमसन बनाम मोहम्मद सिराज

  • RR vs RCB मैच में दूसरी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से हो सकती है. आईपीएल में जब भी इन दोनों का आमना-सामना हुआ है तो दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली है.
  • हालांकि, इस दौरान पलड़ा मोहम्मद सिराज का भारी रहा है. उन्होंने तीन बार राजस्थान के कप्तान को आउट किया है. इसलिए आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ एक बार फिर संजू सैमसन को धूल चटाना चाहेंगे.

रजत पाटीदार बनाम युज़वेंद्र चहल

  • रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक और मुख्य बल्लेबाज़ होंगे. मध्यक्रम में उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी. हालांकि, आईपीएल 2024 में रजत पाटीदार का प्रदर्शन शानदार रहा है.
  • 14 मुकाबलों की 12 पारियों में उनके बल्ले से 361 रन निकले हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है. उन्हें चुनौती देने के लिए कप्तान संजू सैमसन अपने अनुभवी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल को भेज सकते हैं.
  • लेकिन आईपीएल में वह एक भी बार रजत पाटीदार को आउट नहीं कर पाए हैं. जबकि युज़वेंद्र चहल के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज़ ने 18 रन बनाए हैं.

RR vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Sanju Samson RR vs RCB RR vs RCB 2024