New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का 29वां हाइवोल्टेज मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच रविवार को खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन, इस मैच से पहले MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रोहित करोड़ों की कार छोड़ बस चलाते हुए नजर आए, उनके इस अंदाज को लेकर फैंस हैरत में हैं. आखिर क्या है यह मामला आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं...
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान Rohit Sharma बने बस ड्राइवर!
- मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 में शुरूआत में लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद एमआई की टीम की गाड़ी पटरी लौटती हुई नजर आ रही है.
- मुंबई ने अपने आगामी 2 मुकाबलों में दिल्ली कैपिल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को धूल चटा दी. जिसके बाद खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आ रही है. मुंबई को अपना अगला मुकाबला चेन्नई के साथ खेलना है.
- उससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि टीम होटल पहुंची तो उनकी बस को फैंस ने चारो ओर से घेर लिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने फैंस से मजे लेते हुए बस का स्टेयरिंग संभाल लिया.
'गाड़ी आज तुमारा भाई चलाएगा'
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी छिने जाने के बाद माना जा रहा था कि हिटमैन निराश नजर आ सकते हैं. उनकी खिलाड़ियों के साथ तकरार देखने को मिल सकती है. लेकिन, IPL 2024 में इसका उलटा देखने को मिला है.
- रोहित शर्मा 17वें सीजन में मैदान से लेकर होटल में फुल इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मुंबई होटल पहुंची तो इस दौरान रोहित शर्मा ने बस ड्राइवर बन गए.
- यह वाकया उस समय का जब साथी खिलाड़ी बस नीचे उचर रहे थे. तबी रोहित बस की सीट पर जाकर बैठ गए और उन्होंने बस चलाने का खुद चलाने का फैसला किया. उनका यह मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
Hahaha this is sooo cutee😂😭🤣
— Nehhaaa✨♥️ (@nehhaaa__) April 13, 2024
Roo driving bus😭🤌🏻❤️#RohitSharma pic.twitter.com/VtP3PDuWCo
फैंस ने दिए कुछ ऐसे मजेदार रिएक्शन
फैंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बस ड्राइवर का किरदार काफी पसंद आ रहा है. उनके समर्थन रोहित को ऐसे ही हस्ते-मुस्कुराते और खुश देखना चाहते हैं. रोहित बस ड्राइवर बनने पर फैंस ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा''. वहीं दूसरी यूजर ने लिखा, ''ये शर्मा जी का बेटा है कुछ भी कर सकता है.''
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की हो जाएगी छुट्टी, तो इस भारतीय दिग्गज का हेडकोच बनना है तय!