T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद Rahul Dravid की हो जाएगी छुट्टी, तो इस भारतीय दिग्गज का हेडकोच बनना है तय!
T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद Rahul Dravid की हो जाएगी छुट्टी, तो इस भारतीय दिग्गज का हेडकोच बनना है तय!

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) है. उन्हें रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद साल 2021 में बैटिंग कोच नियुक्त किया गया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में 2 विश्व कप खेल लिए हैं. लेकिन, भारत को राहुल द्रविड़ के कार्यकाल साल 2022 के टी20 और साल 2023 के वनडे विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा. जिसके लिए बीसीसीआई ने द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया था. लेकिन, वर्ल्ड कप के बाद उनकी कुर्सी जाना तय है. इस भारतीय दिग्गज को टीम इंडिया का नया कोच बनाया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद Rahul Dravid की जाएगी कुर्सी

  • राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. तब से लेकर वह पद संभाले हुए हैं. पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2024 में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था.
  • लेकिन, जून में इस टी20 विश्व कप खेला जाएगा. जिसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ा दिया था.
  • बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि वह कब तक भारत के कोच बने रहेंगे.
  • वहीं अब रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें विश्व कप के बाद हेड को कोच के पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

  • भारतीय टीम के नए हेड कोच बनने की रेस में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का नाम सबसे आगे चल रहा है. उनका कई पूर्व खिलाड़ी भी समर्थन कर चुके हैं. वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ हेड कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं.
  • वहीं वीवीएस लक्ष्मण को चीन में खेले गए एशियन गेम्स में बतौर हेड कोच भेजा गया था जहां भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में गोल्ड मेडल जीता था.अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. ऐसे में राहुल द्रविड़ के कुर्सी छोड़ने के बादवीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई की पहली पसंद हो सकते हैं.

राहुल द्रविड़ पर टी20 विश्व कप में होगी बड़ी जिम्मेदारी

  • वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कंधों पर बतौर हेड कोच बड़ी जिम्मेदारी होगी जो काम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल हार कर अधूरा रह गया था.
  • राहुल द्रविड़  अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में इस साल पूरा करना चाहेंगे. टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआज जून में हो रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उसके बाद 9 जून से पाकिस्तान से भिड़ंत होगी.

यह भी पढ़े: इन 2 दिग्गजों की वजह से बड़े खिलाड़ी बने वीरेंद्र सहवाग, खुद खुलासा कर हुए भावुक, VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...